Sat. Oct 5th, 2024
    fashion inspiration from celebs this holi

    होली निर्विवाद रूप से भारत के सबसे प्रिय और प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है। दुनिया भर के भारतीय इसे मनाते हैं, चाहे वे दुनिया के किसी भी हिस्से में हों।

    यह त्यौहार जितना बड़ा है उतना ही खूबसूरत भी है इसलिए दुनियाभर में लोग इसे बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। कुछ लोग घर पर अपने दोस्तों के साथ कुछ पार्टी करते हैं, तो कुछ होटल, रेस्तरां, लाउंज आदि जाते हैं। कुछ लोग फार्महाउस में भी होली का आनंद लेते हैं।

    अलग-अलग लोगों के होली मनाने का तरीका अलग-अलग हो सकता है लकिन खुशियां कहीं भी कम नहीं होती हैं।

    लेकिन इस दिन आप चाहे कैसे भी होली मना रहे हों लेकिन इस दिन अच्छा दिखना जरूरी है। भले ही हम जानते हैं कि हम रंगों के साथ खेलकर और गंदे हो जाएंगे, फिर भी सभी होली के लिए नए पोशाक खरीदते और पहनते हैं।

    इस मौके पर आप अपने पुराने वार्डरोब से भी कुछ कपड़े मिक्स एंड मैच करके पहन सकते हैं। होली के मौके पारम्परिक और वेस्टर्न दोनों ही तरह के कपड़े जंचते हैं। तो आइये इस मौके पर हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स के कुछ शानदार लुक्स जो आपके पॉकेट पर भी भारी नहीं पड़ेंगे और आप इन्हे ट्राई करके इस होली सबकी वाहवाही लूट सकती हैं।

    सारा अली खान-

    https://www.instagram.com/p/BrSJ4VEHsni/

    होली के मौके पर लोग सफ़ेद कपड़े पहनना काफी पसंद करते हैं। यदि इस साल आप कुछ आरामदायक पहनना चाहती हैं और साथ ही स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो सारा अली खान का यह लुक ट्राई कर सकती हैं।

    कैटरीना कैफ-

    https://www.instagram.com/p/Bux0qV4AV2b/

    ब्लू डेनिम और सफ़ेद टीशर्ट का कॉम्बिनेशन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता। स्टाइलिश होने के साथ ही इस लुक को पाने के लिए आपको खरीदारी करने की बिल्कुल जरूरत नहीं होगी। यह बेसिक कपड़े हैं जो हम सभी के पास होते हैं। तो इस होली आप कैटरीना का यह लुक ट्राई कर सकती हैं और उनके जैसी ही स्टाइलिश लग सकती हैं।

    सोनम कपूर-

    https://www.instagram.com/p/BvL1pA_FRjE/

    यदि आप हर मौके पर सूट और साड़ी पहन कर बोर हो चुके हैं लेकिन अभी भी कुछ पारम्परिक पोशाक ही पहनना चाहते हैं तो सोनम कपूर का यह सुपर स्टाइलिश लुक आपके लिए है। इस तरह के ड्रेसअप में न सिर्फ आप होली की पार्टी में सबसे अच्छे दिखेंगे बल्कि कॉन्फीडेंट भी महसूस करेंगे।

    कंगना रनौत-

    https://www.instagram.com/p/BvHTmpmH7TY/

    कंगना को बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में सबसे ज्यादा स्टाइलिश माना जाता है तो क्यों न इस होली थोड़ी इंस्पिरेशन कंगना से ली जाए। कंगना का यह नया एयरपोर्ट लुक क्लासिक होने के साथ-साथ आसानी से अचीव भी किया जा सकता है। यदि इस होली आप सफ़ेद कपड़े पहनना चाहती हैं और साथ ही साथ चिक नहीं लगना चाहती हैं तो कंगना का यह लुक जरूर ट्राई करें।

    और अगर आपका इरादा इस होली साड़ी पहनने का है तो आप बिना भारी-भरकम साड़ी पहने, आराम से खूबसूरत दिख सकती हैं और कम्फ़र्टेबल भी रह सकती हैं। कंगना का यह लुक देखें:

    https://www.instagram.com/p/BuG4H6unf1y/

    आलिया भट्ट- यदि इस बार अपने होली की ग्रैंड पार्टी रखी है या फिर सहेलियों के साथ गरबा पार्टी में जाने वाली हैं तो इस मौके पर आपको काफी खूबसूरत दिखना होगा। ऐसे में आप लहंगा और ज्वैलरी भी पहन सकती हैं। आप खुद को आलिया भट्ट के इस लुक की तरह भी सजा सकती हैं जिससे आप कभी-भी निराश नहीं होंगे

    https://www.instagram.com/p/BvL4TE7HTln/

    दीपिका पादुकोण- 

    https://www.instagram.com/p/BvNFfOmg4Kf/

    यदि इस होली आपको महंगे कपड़े पहनने का मन है और अपने ग्रुप में सबसे अच्छे दिखने का मन है तो आपके लिए है दीपिका पादुकोण का यह सुपरस्टाइलिश लुक। जिसमें न सिर्फ आप शानदार दिखेंगी बल्कि सफ़ेद रंग पहनने की आप की चाहत भी पूरी हो जाएगी।

    कृति सेनन-

    https://www.instagram.com/p/BuWqbBJAaFG/

    यदि इस होली आपकी पार्टी कैज़ुअल है जिसमें आप अपने कुछ पुराने दोस्तों से मिल रहे हैं। आपको ट्रेवल भी करना है इसलिए आप ज्यादा मेकअप भी नहीं चाहते तो कृति सेनन का यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। मज़े की बात यह है कि इस तरह के कपड़े खरीदना हमारी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा।

    इनमें से आपको कौन सा पसंद आया? कमेंट करें और हमें बताएं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 7 गानें जिनके बिना 2019 की होली अधूरी है

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *