Thu. Sep 19th, 2024
    sara ali khaan childhood video

    कभी-कभी इंटरनेट पर काफी दिलचस्प पुराने वीडियो देखने के लिए मिल जाते हैं। और हाल ही में हमें कुछ ऐसा ही देखने के लिए मिला है।

    सारा अली खान की कौन बनेगा करोड़पति के सेट से वायरल हुई यह वीडियो फैंस को बहुत उत्साहित कर रहा है। यह वीडियो 2005 का है जब सारा अली खान अपने पिता के साथ एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘कौन बनेगा करोड़पति 2’ के सेट पर आई थीं।

    सारा इस एपिसोड में अपनी किसी दोस्त के साथ थीं। अमिताभ बच्चन जो इस कार्यक्रम के होस्ट थे वह सारा का अभिवादन करते देखे जा सकते हैं जिसके जवाब में सारा भी उन्हें आदाब करती हैं।

    सारा जिन्होंने ‘केदारनाथ’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, हर मौके पर अपनी सादगी और तहज़ीब से लोगों का दिल जीत लेती हैं। बाकी स्टार किड्स के विपरीत सारा कैमरा के सामने काफी रियल नज़र आती हैं और इस वीडियो को देखकर यकीन हो जाता है कि सारा बचपन से ही इतनी तहज़ीब वाली रही हैं।

    यदि आपने अबतक सारा अली खान की यह प्यारी वीडियो नहीं देखी है तो आइये हम आपको दिखाते हैं।

    https://www.instagram.com/p/BuoaQlmAdR_/

    हाल ही में ‘कुली नंबर 1‘ के रीमेक में वरुण धवन के साथ सारा अली खान या फिर आलिया भट्ट में से किसी एक को लेने की बात हो रही है जिसपर वरुण ने कहा है कि इस फिल्म में वह आलिया के साथ काम नहीं करेंगे।

    तो क्या सारा अली खान इस फिल्म में नज़र आएंगी? निर्माताओं द्वारा इस बात की आधिकारिक घोषणा होनी अभी बाकी है।

    यह भी पढ़ें: सामने आया अभिमन्यू दसानी और राधिका मदन की फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का दिलचस्प ट्रेलर

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *