Wed. Oct 16th, 2024
    सलमान खान: शाहरुख़ खान, मैं, आमिर खान और अक्षय कुमार ही ऐसे इन्सान हैं जो स्टारडम को इतने समय कायम रख पाए

    बॉलीवुड में आना तो सब चाहते हैं लेकिन हर कोई टिक नहीं पाता। अगर आपने इतने साल बॉलीवुड में काम कर भी लिया तो ऐसे चुनिंदा अभिनेता ही होते हैं जो स्टारडम का लुत्फ़ उठा सकें। पहले सितारों के नाम से फिल्में चलती थी लेकिन कंटेंट सबसे जरूरी हो गया है। बड़े से बड़े सुपरस्टार की फिल्म भी कंटेंट की कमी के करण, बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाती है। इसलिए, आज स्टारडम को भले ही कंटेंट कड़ी टक्कर दे रहा हो लेकिन सलमान खान के पास इस बार भी एक राय है।

    Related image

    जब सलमान से पूछा गया कि कंटेंट के शासन करने के बाद से स्टारडम जैसी कोई चीज नहीं बची है, तो अभिनेता ने कहा-“यह हमेशा धुंधला पड़ जाएगा। इसे इतने लंबे समय तक चालू रखना बहुत बड़ा काम है। असल में, मुझे लगता है कि शाहरुख, मैं, आमिर, अक्की, केवल हम ही ऐसे हैं, जो इतने लंबे समय से इसे कायम रख पा रहे हैं।”

    अगर देखा जाए तो सुल्तान ने कुछ गलत नहीं बोला और खुद फातिमा सना शेख और राजकुमार राव जैसे युवा अभिनेताओं ने स्वीकार किया है कि इन सुपरस्टार जैसा स्टारडम न था और न ही कभी वापस आएगा। 25 साल पूरे करने के बाद भी, ये चारों अभी भी इंडस्ट्री पर राज़ कर रहे हैं।

    Image result for आमिर खान अक्षय कुमार

    इस दौरान, सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ के प्रचार में व्यस्त हैं। अली अब्बास ज़फर द्वारा निर्देशित फिल्म में कैटरीना कैफ, तब्बू, नोरा फतेही, दिशा पटानी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे। ये पीरियड-ड्रामा फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है।

    सलमान अपने प्रचार के दौरान, प्रियंका चोपड़ा का नाम भी बहुत ले रहे हैं। प्रियंका ने आखिरी वक़्त पर फिल्म से निकलने का फैसला किया था। अभिनेता ने हाल ही में कहा-“वह फिल्म में नहीं हैं लेकिन वह प्रचार में मदद कर सकती हैं क्योंकि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई थी।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *