सलमान खान की फिल्मों में एक ना एक गाना तो पाकिस्तानी गायक का होता ही है। जहाँ ‘टाइगर जिंदा है’ में दिल दिया गल्लां आतिफ असलम ने गाया था, वही ‘सुल्तान’ में राहत फ़तेह अली खान ने जग घूमिया नाम के गीत को अपनी आवाज़ दी थी।
तीन साल पहले, जब उरी हमला हुआ था उस वक़्त भी पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की गयी थी मगर मामला जितनी जल्दी गर्म हुआ, उतनी ही जल्दी ठंडा पड़ गया। मगर पुलवामा के आतंकी हमले ने हर देशवासी का दिल दहला दिया है। हर किसी के मन में इस बार गुस्से की जवाला भड़क रही है।
और शायद यही कारण है कि इस बार भाईजान के चाहनेवालों ने उन्हें चेतावनी दे दी है कि अगर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म “भारत” में किसी भी आतंकी राष्ट्र के गायक से गाना गाने को कहा तो वे उनकी फिल्म नहीं देखेंगे और उसका बहिष्कार करेंगे।
सलमान ने ना केवल शहीद हुए जवानों के लिए धन राशी दान में दी है बल्कि अपनी फिल्म से पाकिस्तानी गायकों के गाने भी हटा दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, सलमान को लगता है कि राहत और आतिफ की आवाज़ उनको जचती है मगर इस बार वह प्रतिबन्ध को चाहकर भी नज़रंदाज़ नहीं कर सकते। अगर उन्होंने गाने नहीं हटाये तो उनकी प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचेगा और इतना बड़ा जोखिम वह नहीं उठा सकते।
सुपरस्टार के करीबी दोस्त ने कहा कि उन गानों को अब भारतीय आवाज़ दी जाएगी ताकी लोगों को लगे कि पड़ोसी मुल्क से गाने कभी गववाये ही नही थे।