Tue. Jan 7th, 2025
    'बिग बॉस 12' फेम सबा खान कर रही हैं 'द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्णा 2' से अभिनय में डेब्यू

    टीवी रियलिटी शो ने कई लोगो के करियर बना दिए हैं। जबकि कुछ अभिनेता अपने डोलते करियर में फिर उम्मीद की किरण जगाने के लिए शो का हिस्सा बनते हैं तो कई ऐसे आम लोग भी होते हैं जिन्हें शो ज़िन्दगी भर के लिए लोकप्रियता का जरिया प्रदान कर देता है। ऐसा ही हुआ है ‘बिग बॉस 12’ फेम सबा खान के साथ।

    दंगल टीवी पर जल्द ‘द्वारकाधीश- भगवान श्री कृष्णा’ का दूसरा सीजन आने वाला है। खबरों के अनुसार, अभिनेता जैसे राम अवाना, अभिनव सिंह, चाहत पांडे, नीता शेट्टी और निशा नागपाल को साइन कर लिया है। और अब शो से जुड़ा नवीनतम अपडेट ये आ रहा है कि सबा खान भी इस सीरियल से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली हैं।

    saba khan 2

    वह इस शो में भगवान श्री कृष्णा की दूसरी अहम पत्नी सत्यभामा के किरदार में दिखाई देंगी। शो पहले इमेजिन टीवी पर प्रसारित होता था और अब इसका दूसरा सीजन दंगल टीवी पर प्रसारित होगा। और शो के चाहनेवालो के लिए ख़ुशी की खबर ये है कि अभिनेता विशाल करवाल जो इस सीरियल में भगवान कृष्णा का किरदार निभाने के लिए लोकप्रिय हुए थे, वह ही इस सीजन में इस किरदार में नज़र आयेंगे।

    सबा की बात की या ईटीओ, वह राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखती हैं। सबा पहले हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में काम करती थीं। हम आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 12’ के लिए ऑडिशन देना सबा का विचार था और उन्होंने अपनी जुड़वां बहन सोमी खान के साथ बीबी घर में प्रवेश किया। सबा सबसे बड़ी हैं।

    saba-somi

    सोमी खान हाल ही में अपने सह-प्रतियोगी दीपक ठाकुर के साथ अनूप जलोटा के एक संगीत वीडियो में दिखाई दी थीं।

    सबा ने पहले पुष्टि की थी कि वह अभिनय करना चाहती हैं। उन्होंने कहा-“हां, मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शामिल होने के बारे में सोच रही हूँ और मुझे अपने कौशल को निखारने की आवश्यकता है। मैं बिना किसी पूर्व अनुभव के इंडस्ट्री में प्रवेश नहीं करना चाहती थी और इसलिए अभिनय का पाठ ले रही हूँ। सोमी और मैं दोनों अपने कौशल को सुधार रहे हैं।”

    saba khan 1

    सबा ने इस बारे में कहा-“मैं अभिनय सीखना चाहती थी। मैं बारीकियों को सीखना चाहती हूँ और प्रतिदिन कक्षाएं ले रही हूँ। यह एक अच्छा किरदार होना चाहिए, भले कोई भी माध्यम हो। मैं अपनी प्रसिद्धि का उपयोग करके प्रवेश नहीं करना चाहती।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *