Wed. Jan 8th, 2025
    bigg-boss-12-shrisant dipika kakar

    पिछले हफ़्ते ‘वीकेंड का वॉर’ में  दिवाली होने की वजह से किसी को भी घर से बाहर नहीं किया गया था। इस हफ़्ते के लिए दीपक ठाकुर, श्रीसंत, रोहित सुचंती, दीपिका काकर, शिवाशीष मिश्रा, सृष्टि रोडे और जसलीन मथारू के गले पर तलवार लटक रही है।

    रोमिल चौधरी और करणवीर बोहरा का नामांकन नहीं किया गया क्योंकि रोमिल के पास इम्युनिटी रिंग थी और करणवीर घर के कप्तान हैं।

    नामांकन की प्रक्रिया में बिग बॉस ने 2-2 प्रतिभागियों को एक साथ बुला कर उन्हें यह निश्चय करने के लिए कहा कि बिग बॉस के घर में किसे रहना चाहिए और किसका नामांकन किया जाना चाहिए।

    दीपक, दीपिका और श्रीसंत ने सोमी, मेघा और सुरभि के लिए त्याग किया वहीं सृष्टि-जसलीन और शिवाशीष-रोहित कोई भी निर्णय नहीं कर सके इसलिए उन चारों का ही नामांकन कर दिया गया।

    बिग बॉस के घर से बेदख़ल किये जाने के लिए नामांकित सात प्रतिभागियों में से रोहित को बेदख़ल किया जा सकता है। रोहित वाइल्ड कार्ड के जरिये घर में दाख़िल हुए थे और अभी तक अपनी कोई ख़ास छवि बना पाने में असमर्थ रहे हैं।

    इस हफ़्ते वीकेंड का वॉर में उन्हें एप्पी फ़िज़्ज़ कॉलर द्वारा किये गए वेक अप कॉल में यह भी कहा गया कि उन्हें सृष्टि रोडे के साथ व्यस्त रहने के अलावा घर में अपनी बाते भी कहनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें :ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के फ्लॉप होने पर शाहरुख़ का बयान: लोगों ने फ़िल्म के प्रति ज्यादा कठोरता दिखाई है

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *