Fri. Jan 3rd, 2025
    शाहरुख़ खान ने बताया अगर ज़ीरो नहीं चली तो क्या होगा

    शाहरुख़ खान की आने वाली फिल्म “ज़ीरो” से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। सिर्फ इसलिए ही नहीं कि ये शाहरुख़ की फिल्म है बल्कि इसलिए भी क्योंकि इस फिल्म की कहानी थोड़ी हटके है जिसे लेकर दर्शक बहुत उत्साहित हैं। मगर उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई। उनकी आखिरी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ से भी फैंस को बहुत उम्मीदें थी मगर उसे बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हार सहनी पड़ी थी। और इस बार जब हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू के वक़्त, किंग खान से पूछा गया कि क्या होगा अगर “ज़ीरो” भी उनकी पिछली फिल्म की तरह जीरो निकल गयी तो, उन्होंने जवाब दिया-

    “मैं इसे नहीं बदल सकता और जिस चीज़ पर मेरा ज़ोर नहीं है मैं उसके बारे में सोचू क्यों? अगर लोगो को लगता है कि ‘ज़ीरो’ मेरे लिए बहुत मायने रखती है तो ऐसा उनका मानना है। भगवान ना करे, अगर ये फिल्म नहीं चली तो क्या होगा? शायद मुझे छह महीने या दस महीने तक कोई काम नहीं मिलेगा। लेकिन अगर मुझे लगता है कि मैं अपने काम में अच्छा हूँ तो मुझे काम मिलता ही रहेगा।”

    उन्होंने आगे कहा-“हो सकता है मैं वापसी कर लूँ जैसे मैं पिछले 15 साल से कर रहा हूँ या शायद वापसी कभी हो ही ना। व्यापार की दुनिया में किसी भी फिल्म के कारोबार को लेकर कुछ नज़रिया होता है और अपने नज़रिए के हिसाब से वे ठीक भी हैं।”

    आनंद एल.राय निर्देशित फिल्म “ज़ीरो” एक ऐसी कहानी है जो अधूरेपन को बड़े ही खूबसूरत तरीके से दर्शाती है। इस फिल्म में, शाहरुख़ ने एक बोने का किरदार निभाया है, कटरीना ने एक ऐसी सुपरस्टार का किरदार निभाया है जो सब कुछ पाने के बाद भी अकेली होती है और तीसरा मुख्य किरदार है अनुष्का शर्मा का, जो एक व्हीलचेयर पर निर्भर एक वैज्ञानिक की भूमिका निभाती हैं। ये फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *