पूर्व ‘जेडीयू’ के नेता शरद यादव एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। गुरुवार के दिन, राजस्थान में लोगो से अपील करते वक़्त उन्होंने वहाँ की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को “मोटी” कहकर बुला दिया था जिसके बाद, भाजपा ने चुनाव आयोग से यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई है।
भाजपा के चुनाव कक्ष के राज्य प्रमुख नहर सिंह महेश्वरी ने भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग के साथ शिकायत दर्ज कराई। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा के मामले से अवगत कराया गया था और वे इस मामले की तहकीकात करेंगे।
अलवर में चुनावी रैली के दौरान लोगो को सम्बोधित करते वक़्त यादव ने कहा था-“वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गयी हैं, बहुत मोटी हो गयी हैं, पहले पतली थी। वे हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं।”
#WATCH Sharad Yadav on Vasundhra Raje in Alwar, Rajasthan: Vasundhra ko aaram do, bahut thak gayi hain, bahut moti ho gayi hain, pehle patli thi. Humare Madhya Pradesh ki beti hai. pic.twitter.com/8R5lEpuSg0
— ANI (@ANI) December 6, 2018
न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को अपने ट्विटर आकउंट पर डाला है जिसके बाद ‘लोकतान्त्रिक जनता दल’ के संरक्षक शरद यादव को सोशल मीडिया पर लोगो के गुस्से का सामना करना पड़ा।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आईटी प्रमुख खेनचंद शर्मा ने ट्ववीट कर यादव के बयां की कड़ी निंदा की। उन्होंने लिखा-“जब ‘कांग्रेस’ का अपने खुद के नेता पप्पू से भरोसा उठ गया तो उन्होंने शरद यादव से विनती की कि वे राजस्थान आये और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भद्दी शारीरिक टिपण्णी करें। ये राजस्थानवासियों का अपमान है और मुझे पूरा यकीन है कि वहाँ की जनता भाजपा को अपना मत देकर शरद यादव को उत्तर देने योग्य नहीं छोड़ेगी।”
When @INCIndia lost faith in own leaders (Pappu) then requested Sharad Yadav to come to #Rajasthan and Body shames CM Vasundhara Raje Ji. It s an insult of all Rajasthani's, I am sure public will give befitting reply by voting to @BJP4Rajasthan! @VasundharaBJP#कमल_संग_राजस्थान
— khemchand sharma #Brajwasi #RadheRadhe (@SharmaKhemchand) December 6, 2018
पिछले साल शरद यादव ने कहा था कि एक वोट की अखंडता बेटी की तुलना में बड़ी थी। उनके अनुसार, “अगर एक बेटी सम्मान खो देती है, तो गांव अपना सम्मान खो देता है। लेकिन अगर वोट बेचा जाता है, तो देश अपना सम्मान खो देगा। ”
2015 में, संसद में एक चर्चा के दौरान, यादव ने दक्षिण भारतीय महिलाओं की सांवली ख़ूबसूरती का भी वर्णन करना शुरू कर दिया था।
राजस्थान में “विधानसभा चुनाव” की शुरुआत आज से होगी। और इसके नतीजे, 11 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।