Mon. Dec 23rd, 2024
    अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन को चला शुरुआती चरण के गले के कैंसर का पता

    बॉलीवुड में कैंसर नामक बीमारी जैसे अपने पैर ही पसार कर बैठ गयी हो। पहले अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे उसका इलाज करा कर देश वापस आई, फिर खबर आई कि ऋषि कपूर भी कैंसर का इलाज लन्दन में करा रहे हैं। और अब ह्रितिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये साझा किया है कि उनके पिता और दिग्गज अभिनेता-निर्देशक राकेश रोशन को भी इस कैंसर के चलते जल्द सर्जरी से गुज़रना होगा। दरअसल उन्हें कुछ ही हफ्ते पहले शुरुआती चरण के गले के कैंसर का पता चला था।

    ह्रितिक ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-“आज सुबह अपने पिता से तस्वीर के लिए पूछा। पता था कि वे सर्जरी वाले दिन भी जिम नहीं छोड़ेंगे। वे शायद सबसे मजबूत आदमी है जिन्हे मैं जानता हूँ। कुछ हफ्तों पहले, गले के प्रारंभिक चरण स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा का पता चला था मगर आज वे इससे लड़ने के पूरे जोश में हैं। एक परिवार होने के नाते, हम बहुत किस्मतवाले और धन्य हैं कि हमें उन जैसा लीडर मिला।”

    https://www.instagram.com/p/BsW-YxsnUtI/?utm_source=ig_web_copy_link

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *