रणवीर सिंह ने देखते ही देखते फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। आज के दौर में, हर बड़ा निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता है। और बीता साल भी उनके लिए काफी ख़ास गया। जहाँ उन्होंने ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से साल की शुरूआत की, वही दूसरी तरफ साल का अंत भी एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिम्बा’ से किया। और इतना ही नही, उनकी निज़ी ज़िन्दगी भी इन दिनों परवान चढ़ रही है। उन्होंने हाल ही में, अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी की है और दोनों इन दिनों छुट्टियाँ मना रहे हैं।
तो आइये जानते हैं बॉलीवुड के सबसे हिट एक्टर का आठ सालो का फिल्मी सफर कैसा रहा-
दिसंबर में उनकी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात‘ को आठ साल पूरे हो गए थे और ऐसे ही बाबा का भी बॉलीवुड में आठ साल का सफर तय हुआ। जब ‘सिम्बा‘ से प्रचार के दौरान, बॉलीवुड हंगामा ने उनसे अपने सफ़र पर सवाल किया तो उनका जवाब आया-“आपको पता है ये कितना पागलपन था। जब मैंने ‘बैंड बाजा बारात’ करनी शुरू की थी तो मैं काफी कच्चा था। मुझे कुछ नहीं पता था जैसे मुझे कहा खड़ा होना है, वैनिटी वैन कहा है। ‘ठीक है! इन्सान को वैनिटी वैन में बैठना है और उन्हें बुलाया जाएगा?’ मैं जाकर वैनिटी वैन में बैठ जाता था और उनका शोट पर बुलाने का इंतज़ार करता था। मुझे सचमुच नहीं पता था कि बूम माइक के साथ खड़ा इन्सान क्या करने वाला है। मैंने अनुष्का शर्मा से पूछा-‘क्या ये पूरे समय ऐसे ही खड़ा रहेगा?’, मुझे सचमुच कुछ नहीं पता था क्योंकि मैं काफी कच्चा था।”
बीते कुछ सालों में, रणवीर ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा अपने प्रदर्शनों से दिखाई है। उन्होंने ‘लूटेरा’, ‘राम लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘दिल धड़कने दो’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। और ‘सिम्बा’ से तो दर्शकों को उनका एक बड़ा मनोरंजक पहलु भी देखने के लिए मिल गया ।
एक अभिनेता के तौर पर, उन्होंने खुद को काफी विकसित किया है। और इसी पर उन्होंने कहा-“मैं एक कलाकार और अभिनेता के तौर पर काफी विकसित हुआ हूँ। और अब मैं कैसे भी किरदार निभा सकता हूँ। सिम्बा का पहला शॉट-एक टेक में हो गया।”
इसी दौरान, रणवीर बहुत जल्द ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘गली बॉय‘ का प्रचार शुरू कर देंगे। इस फिल्म में उनके विपरीत आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगी। ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज़ होगी।