Sat. Jan 4th, 2025
    रणदीप हुड्डा ने किया आलिया भट्ट का बचाव, तो कंगना रनौत के बचाव में आई उनकी बहन रंगोली चंदेल

    फ़िलहाल बॉलीवुड में, कंगना रनौत और आलिया भट्ट की कैटफाइट बहुत सुर्खियाँ बटोर रही है। भले ही आलिया कितना भी इस लड़ाई से बाहर रहने की कोशिश कर रही हो लेकिन मणिकर्णिका अभिनेत्री हैं कि उन्हें बख्शने का नाम ही नहीं ले रही। वह कभी अपनी फिल्म को समर्थन ना देने के लिए निशाना बनाती हैं तो कभी अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का बचाव करने के लिए।

    लेकिन इस बार बात आत्मसम्मान पर आ गयी थी जब कंगना ने कलंक अभिनेत्री को औसत दर्जे की अभिनेत्री कह दिया था। हालांकि, आलिया ने भी बड़ी ही शांति से जवाब देते हुए कहा कि ‘राज़ी’ में कंगना ने उनके प्रदर्शन की बहुत सराहना की थी और आगे वह और मेहनत करेंगी ताकि क्वीन को फिर ऐसा ना लगे।

    भले ही आलिया ने तीखा पलटवार ना किया हो मगर उनके हाईवे सह-कलाकार अपनी दोस्त के बचाव में उतरे हैं। रणदीप हुड्डा ने ट्विटर के माध्यम से, कंगना पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा-“प्यारी आलिया, मैं बहुत खुश हूँ कि तुम काफी सामयिक अभिनेता और पुराने पीड़ित लोगो की राय से अपने और अपने काम से ऊपर प्रभाव नहीं पड़ने दे रही। खुद को आगे बढ़ाने के लिए तुम्हारे लगातार प्रयासों को चीयर।”

    आलिया ने भी अपने दोस्त के ट्वीट का धन्यवाद दिया। हालांकि, रणदीप ने स्पष्ट रूप से कंगना का नाम नहीं लिया था लेकिन ये पता लगाने में कोई मुश्किल नहीं हैं कि उनका ट्वीट कंगना के लिए ही था।

    रणदीप के इस हमले के बाद, कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने भी पलटवार करने में कोई देरी नहीं लगाई। उन्होंने रणदीप को टैग करते हुए लिखा-“आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिस्म गैंग की खुद की हिम्मत नहीं तो तुझको आगे किया, मुझे पता है कि फिल्म ‘ऊँगली’ के दौरान तूने क्या किया, कितना परेशान किया तूने कंगना को और कितना बड़ा चाटुकार है तू करण जौहर का।”

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1118107562799316994

    उन्होंने दुसरे ट्वीट में लिखा-“मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ। कम से कम आलिया जैसे लोग चमचागिरी के कारण कामयाब हैं भाई तू तो स्थायी नाकामयाब है।”

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1118107727408951296

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *