Tue. Jan 7th, 2025
    'यह रिश्ता क्या कहलाता है' के मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने बाकि टीम के साथ किया डिनर, देखिये तसवीरें

    स्टार प्लस पर आने वाला शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है‘ दर्शको का सबसे पसंदीदा शो में से एक बना हुआ है। शो को टीवी पर प्रसारित होते होते 10 साल पूरे हो गए हैं और अभी भी इसके दर्शक जरा भी कम नहीं हुए हैं। शुरुआत में, करण मेहरा और हिना खान ने शो की बागडोर संभाली थी और अब उनके शो छोड़ने के बाद, मोहसिन खान और शिवांगी जोशी सफलतापूर्वक दर्शको का मनोरंजन कर रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को दर्शको द्वारा बहुत सराहा जाता है और दिलचस्प बात ये है कि दोनों असल ज़िन्दगी में भी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

    हाल ही में, शिवांगी ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमे शो की पूरी स्टार-कास्ट साथ में डिनर करती दिखाई दे रही है। इनमे शिवांगी, मोहसिन, शिल्पा रायजादा और समीर ओमकार भी नज़र आ रहे हैं। इनकी आउटिंग में खास सदस्य थी पंखुड़ी अवस्थी जिन्होंने हाल ही में शो ज्वाइन किया है।

    https://www.instagram.com/p/ByePNHchADh/?utm_source=ig_web_copy_link

    पंखुड़ी शो में आने वाले 5 साल के लीप के बाद दिखाई देंगी। वह एक सीधी सादी लड़की वेदिका का किरदार निभा रही हैं जो कार्तिक (मोहसिन) और नायरा (शिवांगी) के अलग होने के बाद, कार्तिक की ज़िन्दगी में आती हैं।

    इस दौरान, शो की अपार सफलता के कारण मेकर्स ने शो का स्पिन-ऑफ ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ भी शुरू कर दिया है जिसमे शहीर शेख और रिया शर्मा अहम किरदार निभाती हैं। इस शो को भी दर्शको से बहुत प्यार मिल रहा है और टीआरपी की रेस में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *