मुंबई पुलिस को सिर्फ देश की सुरक्षा करने के लिए ही नहीं पहचाना जाता, बल्कि उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी मज़ेदार ट्ववीट और टिपण्णी करने के लिए जाना जाता है। सोनम कपूर ने हाल ही में, डलकर सलमान की एक विडियो सोशल मीडिया पर डाली है जिसमे वे गाड़ी चलाते वक़्त फ़ोन का इस्तेमाल करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं।
मलयालम स्टार डलकर सलमान, जल्द सोनम कपूर के साथ फिल्म “ज़ोया फैक्टर” में नज़र आने वाले हैं। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनम ने एक विडियो डाली थी जिसमे डलकर गाड़ी चलाते हुए नज़र आ रहे थे जबकि उनके दोनों हाथ फ़ोन में व्यस्त थे। उनके बगल में बैठी सोनम उन्हें ‘अज़ीब’ बुलाते हुए सुनाई दे रही हैं। मगर लग रहा है कि मुंबई पुलिस को ये क्लिप कुछ ख़ास पसंद नहीं आई इसलिए उन्होंने ट्विटर के माध्यम से उन दोनों को सबक सिखाने का फैसला लिया।
उन्होंने लिखा-“सोनम हम आपसे सहमत हैं। गाड़ी चलाते वक़्त ऐसे स्टंट करना और दूसरो की ज़िन्दगी जोखिम में डालना ‘अजीब’ तो है ही। हम असल ज़िन्दगी में भी इसकी अनुमति नहीं देते।”
https://twitter.com/MumbaiPolice/status/1073504977358868485
उनका ये ट्वीट पढ़ कर सोनम तुरंत डलकर के बचाव में आई और लिखा-“हम गाड़ी नहीं चला रहे थे, हम एक ट्रक पर फसे हुए थे। पर मुझे ख़ुशी है कि आप लोगो को हमारी चिंता है। उम्मीद करती हूँ कि आप यही चिंता आम लोगो के लिए भी दिखाएँगे। परवाह करने का शुक्रिया।”
We weren’t driving we were rigged on a truck.. but I’m glad you guys are concerned.. I hope and I know you show the same interest in regular folk as well! Thanks for taking care! #Reelvsreal @dulQuer https://t.co/JD1NvcqGrU
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 14, 2018
डलकर सलमान ने भी जवाब देते हुए कहा कि वे ‘अजीब’ नहीं हैं। उनके मुताबिक, “हमे ख़ुशी होती अगर आप ट्वीट करने से पहले सारे तथ्यों की अच्छे से जाँच कर लेते तो। यहाँ तक कि मुंबई पुलिस ने शूट के दौरान अनुमतियों और यातायात प्रबंधन के साथ हमारी मदद की और पूरे समय उपस्थित रहे। अगले ट्वीट में मैं शूटिंग का एक विडियो जारी कर रहा हूँ।”
Would appreciate it if you had checked some facts before tweeting this. In fact @MumbaiPolice helped us with permissions and traffic management during the shoot and were present the whole time. In my next tweet attaching the video I was shooting. #notawierdo https://t.co/WnKSnSDmjZ
— Dulquer Salmaan (@dulQuer) December 14, 2018
मुंबई पुलिस मगर इसके बाद रुकी नहीं और उन्होंने सोनम के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए कोई आम इन्सान नहीं है, सभी लोग ख़ास हैं।
For us, No Mumbaikar is ‘regular’ they are all ‘special’! And we are equally concerned about them all. Glad to know your safety wasn’t ‘rigged’. @sonamakapoor https://t.co/PyYbB23OZs
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) December 14, 2018