दीपिका पादुकोण को 21st MAMI मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल के चेयरपरसन के रूप में नियुक्त किया गया है।
My dear and #Uber talented friend @deepikapadukone has been appointed as the Chairperson of the 21st MAMI Mumbai Film Festival!!!
Can't express how happy and proud I am of you #Deepika! You are an excellent example of #WomanPower!#SidK pic.twitter.com/tO6Cu1kmDO— Siddharth R Kannan (@sidkannan) January 30, 2019
बॉलीवुड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम भी बनाया है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की लास्ट रिलीज़ मूवी ‘पद्मावत’ ने बॉक्स ऑफिस में कमाल का प्रदर्शन किया था इसी के साथ दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री भी बन गई थीं।
अब ख़बरों की माने तो 21 वें मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण को चेयरपरसन के तौर पर नियुक्त किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले इस पद पर किरण राव थीं, जिन्होंने अपने फिल्म प्रोजेक्ट्स के लिए इस पद से किनारा कर लिया है।
जब एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया था तो मुंबई मिरर से बात करते हुए उन्होंने यह कहा कि “यह मेरे लिए काफी ज़िम्मेदारी वाला कार्य होगा। जब उन्होंने मुझसे इस बारे में पूछा तो मुझे काफी गर्व महसूस हुआ था।”
आगे अभिनेत्री ने कहा कि “मुझे इस फिल्म फेस्टिवल के विज़न पर पूरा भरोसा है। हम भी इस फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरी के लिए ही मनोकामना करते हैं। ”
इस खबर से दीपिका ही नहीं बल्कि उनके चाहनेवाले भी बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ ने शेयर किया ‘भारत’ से अपना फर्स्ट लुक, बिंदी लगा के लुट रही हैं फैन्स का दिल