Sat. Jan 4th, 2025
    ब्रह्मास्त्र: मौनी रॉय ने किया खुलासा, टीवी शो 'नागिन' की वजह से मिला फिल्म में विलन का किरदार

    अभिनेत्री मौनी रॉय जो बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्में साइन करती जा रही हैं, उन्होंने बड़े परदे की तरफ रुख करने से पहले, टीवी इंडस्ट्री में नाम कमा लिया था। उन्होंने कई मशहूर हिंदी सीरियल में काम किया जिसमे से एक था एकता कपूर का शो ‘नागिन‘। इस शो से मौनी फिर लाइमलाइट में आ गयी और देखते ही देखते उनकी फैन फोल्लोविंग बढ़ गयी।

    उन्होंने पिछले साल, अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से डेब्यू किया था और इस साल भी उन्होंने कई फिल्में साइन की है जिसमे से एक इस साल क्रिसमस पर रिलीज़ हो रही है। अयान मुख़र्जी द्वारा निर्देशित उस फिल्म का नाम है “ब्रह्मास्त्र” जिसमे अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, नागार्जुन और आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।

    https://www.instagram.com/p/BvHD4tFFbZN/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म में अभिनेत्री विलन का किरदार निभा रही हैं। अभिनेत्री ने PTI को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनका किरदार नकारात्मक है और वह फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री होने के नाते, यह उनके लिए बहुत मुक्तिदायक है ऐसे विभिन्न प्रकार के किरदार निभाना जो उन्हें चुनौती देते हो।

    उनके मुताबिक, “मुझे शुरू में आश्चर्य हुआ कि वे चाहते थे कि मैं विलन की भूमिका निभाऊं। अयान मुखर्जी (निर्देशक) ने ‘नागिन’ से कुछ देखा था और उन्हें लगा कि मैं विलन की भूमिका निभा सकती हूँ। तो आप कभी नहीं जानते कि किसके साथ क्या क्लिक होता है। एक अभिनेता के रूप में, आपको प्रयोग करने और बहुमुखी होने के लिए तैयार होना चाहिए अन्यथा आप सीख नहीं सकते और विकसित नहीं हो सकते।”

    मौनी रॉय ने ये भी कहा कि शहंशाह के साथ काम करके उनकी ज़िन्दगी पूरी हो गयी और वह अब चैन से मर सकती हैं। उन्होंने रणबीर और आलिया को भी प्यारे दिल का कहा और बताया कि वे तीनो बहुत अच्छे और दानी थे। उन्होंने मौनी को सेट पर सहज महसूस करवाया।

    इस साइंस-फिक्शन फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है जिसका लोगो आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://www.instagram.com/p/BuqS3ZtHMvD/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *