सुरभि राणा वृहस्पतिवार को बिग बॉस के घर से बाहर कर दी गई हैं। इस सप्ताह 6 प्रतिभागियों का नामांकन किया गया था और सुरभि को सबसे कम वोट मिले थे। सुरभि का बिग बॉस का यह सफ़र बहुत अच्छा रहा और वह जीत के दावेदारों में से एक मानी जाती थीं।
हालाँकि सुरभि के गुस्सैल व्यक्तित्व की वजह से उन्हें नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिलती रहती थीं। घर से बाहर निकलने के बाद सुरभि ने मीडिया से बातचीत की है।
घर से खुद को बेदखल किये जाने पर सुरभि ने कहा है कि, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे बिगबॉस के घर से निकाल दिया जाएगा। फिनाले से मैं बस कुछ कदम दूर थी। सच बताऊँ तो मैंने खुद को विजेता के रूप में देखा था।
मेरे अन्दर विजेता के सभी गुण मौजूद थे पर आप किस्मत से नहीं जीत सकते हैं। तो मैंने इसे समझने की कोशिश करुँगी और पहले से भी ज्यादा मेहनत करुँगी।”
सुरभि को कई बार दिखावटी व्यक्तिव कहा गया था। इस बारे में सुरभि ने कहा कि, “सुरभि एक ऐसी लड़की है जो अपने आप को व्यक्त करने में भरोसा करती है। वह मज़बूत और शक्तिशाली है और यह कार्यक्रम में साबित हो गया था।
हो सकता है इसके लिए मेरी आलोचना हुई हो पर मैं हमेशा सच बोलने में विश्वास रखती हूँ। एक व्यक्ति को सही और गलत की सही पहचान होनी चाहिए। मेरे पास मेरी भावनाएं हैं पर मैं कभी भी सत्य के साथ होने से नहीं डरती।”
सलमान खान पर बिगबॉस में पक्षपात करने के आरोप लगे थे इस बारे एं सुरभि ने कहा कि, “सलमान भैया जो भी करते थे प्यार से करते थे। वह एक बुद्धिमान और दयालु इंसान हैं तथा जीवन को हमसे ज्यादा समझते हैं।
मैं उन्हें पक्षपाती नहीं कहूँगी। मैंने महसूस किया था कि घर के सदस्य पक्षपाती हैं।” बिग बॉस 12 का विजेता चुनने के लिए कहे जाने पर सुरभि ने कहा कि, “मैं यह कह सकती हूँ कि अगर मैं नहीं जीत पाई तो मेरे अलावा कोई भी इसे डिजर्व नहीं करता है। सुरभि राणा ही इस कार्यक्रम की विजेता है।”
सुरभि के घर से जाने के बाद बिग बॉस को अब टॉप 5 प्रतिभागी मिल चुके हैं जिनमें दीपक ठाकुर, दीपिका काकर, करणवीर बोहरा, रोमिल चौधरी और श्रीसंत हैं। विजेता 30 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा।