Thu. Oct 31st, 2024
    कंगना रानौत, रंगोली, पृथ्वीराज

    कंगना अपने भांजे पृथ्वीराज से बहुत प्यार करती हैं। कंगना को जब भी काम से फुर्सत मिलाती है वह अपने भांजे के साथ समय व्यतीत करना पसंद करती हैं। कंगना की बहन रंगोली ने कंगना के फैन्स को एक नया तोहफ़ा दिया है।

    रंगोली ने कंगना और पृथ्वीराज की प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें पृथ्वीराज अपनी मौसी के साथ खेलते नज़र आ रहे हैं। रंगोली ने कंगना के लिए बड़ी प्यारी बात भी लिखी है। उन्होंने लिखा है कि, “यदि उसे पता होता कि दुनिया की सबसे खुबसूरत औरत उसे किस कर रही है।”

    https://twitter.com/Rangoli_A/status/1041918337784143872

    https://www.instagram.com/p/BjPdldOF9JF/

    रंगोली ने कंगना और पृथ्वीराज की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में जितने प्यारे पृथ्वीराज लग रहे हैं उतनी ही प्यारी लग रही हैं कंगना। रंगोली ने इन्स्टाग्राम पर भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “पृथु और मासी को कोई अलग नहीं कर सकता।”

    https://www.instagram.com/p/BsGP5YBnosc/

    https://www.instagram.com/p/BsN-T-QH2TY/

    https://www.instagram.com/p/Bp1vIDoHjnV/

    हाल ही में ‘मणिकर्णिका’ के प्रचार-प्रसार के दौरान जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,

    “लोग जिन्हें सहयोग की आवश्यकता है उन्हें सशक्त बनने की भी आवश्यकता है। हमें सशक्त होना ही चाहिए, लेकिन रानी लक्ष्मी बाई जैसी लड़कियां हमारा समाज दे सकता है तो क्यों नहीं। उनको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए। यदि कोई मज़बूत महिला है तो उसे हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।

    मैं 16 साल की थी जब मैंने यौन शोषण के खिलाफ अपना पहला ऍफ़ आई आर दर्ज कराया था। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने लिए खड़े हो सकते हैं। उन्हें हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।”

    यह भी पढ़ें: हिमांश कोहली से ब्रेकअप की वजह से डिप्रेशन में हैं नेहा कक्कर, इन्स्टाग्राम पर लिखी हैरान कर देने वाली बातें

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *