Tue. Nov 12th, 2024
    badhai ho film

    फ़िल्म ‘बधाई हो’ जिसका सिनेमाघरों में यह 5वां सप्ताह है रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आयुष्मान खुराना, नीना गुप्ता, गजराज राव और सनाया मल्होत्रा जैसे कलाकारों से सजी इस फ़िल्म ने अपनी झोली में 2.15 करोड़ रुपए और जमा कर लिए हैं।

    सिनेमाघरों में 32 दिनों तक चलने के बाद फ़िल्म का कुल कलेक्शन लगभग 125.10 करोड़ रुपए हो गया है और इसके साथ ही ‘बधाई हो’ ने फ़िल्म ‘राज़ी’ से भी ज़्यादा कमाई कर ली है। आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फ़िल्म ने 123.84 करोड़ रुपए कमाएँ हैं।

    ‘बधाई हो’ जिसे 115 करोड़ रुपए के लगभग कमाने का अनुमान लगाया जा रहा था को फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की असफलता का बड़ा फायदा मिला है और इस सप्ताह आई फ़िल्में भी ‘बधाई हो’ को कुछ खास टक्कर नहीं दे पाई हैं।

    पहले सप्ताह में फ़िल्म की कमाई 66.10 करोड़ रही है और दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा बढ़कर 94.25 करोड़ हो गया। तीसरे सप्ताह में फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई। यह 2018 में 100 करोड़ की कमाई करने वाली 11 फ़िल्मों में से एक बन गई है।

    यह फ़िल्म दर्शकों और फ़िल्म समीक्षकों, दोनों को ही पसंद आई है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए नीना गुप्ता को खत भी लिखा है। 

    अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर और क्रोम पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फ़िल्म 18 अक्टूबर को रिलीज़ की गई थी।

    यह भी पढ़ें:रणबीर-आलिया का झगड़ा? इन तस्वीरों में परेशान लग रहीं है आलिया भट्ट

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *