Sun. Sep 15th, 2024
    द कपिल शर्मा शो: पुलवामा हमले पर अप्पतिजनक टिपण्णी करने के कारण, सोनी टीवी ने किया नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर

    कड़ी आलोचना के बाद, आखिरकार सोनी टीवी ने “द कपिल शर्मा शो” से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर का रास्ता दिखा ही दिया। उनकी जगह अब अर्चना पूरन सिंह को लिया गया है।

    इंडियनएक्सप्रेस.कॉम को एक सूत्र ने बताया-“उनकी टिपण्णी से काफी लोग निराश हैं। ऊपर से, चैनल और शो को भी अवांछित विवाद में घसीटा जा रहा था। तब ही टीम ने सौहार्दपूर्ण तरीके से नवजोत को निकालने का फैसला किया। टीम ने अर्चना के साथ कुछ एपिसोड्स शूट भी कर लिए हैं।”

    दरअसल, पुलवामा में हुए आतंकी हमले के ऊपर सिद्धू ने कहा था कि कुछ मुट्ठी भर लोगो के लिए आप पूरे देश या किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने ये भी कहा कि आतंकवादियों का ना कोई दीन होता है और ना ही कोई मजहब। और वो हर देश में मौजूद होते हैं।

    उन्होंने जैसे ही ये बयान दिया, ट्विटर पर उनके खिलाफ जैसे कोई मुहीम ही चल गयी हो। लोगो ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी और कॉमेडी शो को धमकी दी कि अगर सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया गया तो वे शो का बहिष्कार कर देंगे।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *