Mon. Dec 23rd, 2024
    कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय अभिनीत फिल्म "पति पत्नी और वो" रीमेक की शूटिंग हुई शुरू, देखिये तस्वीर

    1978 में आयी सुपरहिट फिल्म “पति, पत्नी और वो” के रीमेक की शूटिंग आज से शुरू हो गयी है। इस फिल्म में, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पाण्डेय मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे।

    फिल्म का निर्देशन मुदस्सर अज़ीज़ करेंगे जिन्होंने इससे पहले ‘दूल्हा मिल गया’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का निर्देशन किया है। सूत्रों ने पहले बताया था कि फिल्म की मुख्य कहानी वैसी ही रहेगी बस उसमे कुछ बदलाव किये जायेंगे ताकी स्क्रिप्ट ज्यादा समकालीन और सामयिक बन जाए।

    मेकर्स ने सोमवार को फिल्म के सेट की तस्वीरें साझा की जिसमे कार्तिक, अनन्या, मुदस्सर और निर्माता दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में, फिल्म के लिए कार्तिक का लुक भी देखा जा सकता है।

    https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1092298494537154560

    1978 की फिल्म को बीआर चोपड़ा द्वारा निर्देशित और निर्मित किया गया है। कहानी का स्क्रीनप्ले कमलेश्वर ने लिखा था। उस फिल्म में संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

    इस फिल्म से निर्माता भूषण कुमार (टी-सीरीज), अभय चोपड़ा और जूनो चोपड़ा (बीआर स्टूडियोज) एक बार फिर साथ आने वाले हैं। इन्होने पहले फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ के लिए हाथ मिलाया था।

    https://www.instagram.com/p/BszUOURFYRV/?utm_source=ig_web_copy_link

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *