Mon. Dec 23rd, 2024
    Pankhuri Awasthy

    टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है‘ में जल्द एक बड़ा लीप आने वाला है जिसके बाद कार्तिक (मोहसिन खान) और नायरा (शिवांगी जोशी) अलग अलग हो जायेंगे और अपने बच्चे की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। शो टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे पुराना शो है जो अभी तक दर्शको का पसंदीदा बना हुआ है।

    कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि लीप के बाद, कुछ कलाकार शो को छोड़ सकते हैं। जबकि कीर्ति का किरदार निभाने वाली मोहिना कुमारी ने पहले ही इस खबर की पुष्टि कर दी है, पिंकविला का ऐसा कहना है कि मशहूर अभिनेत्री पंखुड़ी अवस्थी जल्द शो में कदम रख सकती है। वह पूरे दो साल के बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं।

    Image result for Pankhuri Awasthy

    सूत्रों के मुताबिक, “पंखुड़ी का किरदार शो में लीप के बाद आएगा। शो में 10 जून से लीप शुरू होगा जिसके बाद नायरा को सिंगल मदर के रूप में दिखाया जाएगा। इससे पहले, ऐसा दिखाया जाएगा कि नायरा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता है और सबको लगता है कि वह मर गयी हैं। हालांकि, वह बच जाती हैं और कथित तौर पर फिर से अपनी याद्दाश खो देती हैं।”

    पंखुड़ी ने खुद इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वह शो में एक स्वीट और प्यारी सी लड़की के किरदार में प्रवेश करने वाली हैं जो कार्तिक की ज़िंदगी में आती हैं। उनका किरदार काफी अहम होगा और उनके आने से शो में काफी ट्विस्ट और टर्न देखने के लिए मिलेंगे।

    कार्तिक और नायरा की जोड़ी दर्शको में बहुत पसंदीदा है, ऐसे में ये ट्विस्ट उनका उत्साह और बढ़ा सकता है। शो के नवीनतम प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे कार्तिक नायरा की मौत पर बहुत बुरी तरह से रो रहे हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *