Sun. Nov 17th, 2024
    बेटी न्यासा देवगन के ट्रोल होने पर भड़के अजय देवगन: मेरे बच्चो को अकेला छोड़ दो

    पापाराज़ी कल्चर दुनिया में बहुत मशहूर है। कभी ये सितारों को और लोकप्रिय बना देता है तो कभी कभी इसके कारण लोग परेशान भी हो जाते हैं। बॉलीवुड में ना केवल सितारें ही इसका शिकार होते हैं बल्कि उनके बच्चो को भी लगातार कैप्चर किया जाता है। जबकि कुछ फैंस उन पर बहुत प्यार लुटाते हैं, कुछ ऐसे होते हैं जो बिना सोचे समझे उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। कुछ महीनों पहले, अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा को भी उनके एयरपोर्ट लुक के लिए ट्रोल किया गया था।

    https://www.instagram.com/p/Bswex2pBDyS/?utm_source=ig_web_copy_link

    अब उस घटना के महीनों बाद, अजय ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और भारत में बढ़ते पापाराज़ी कल्चर के ऊपर राय व्यक्त की है। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया-“वह सिर्फ 14 साल की है और मुझे लगता है कि कई बार लोग उसे भूल जाते हैं और बकवास करते हैं। उसने इतनी लंबी शर्ट पहनी हुई थी और उसने शॉर्ट्स भी पहने हुए थे। अब शर्ट की लंबाई के कारण, उसके शॉर्ट्स दिखाई नहीं दे रहे थे और बच्चा उसके लिए ट्रोल हो गया।”

    उन्होंने ये भी सवाल किया कि उनके लोकप्रिय होने के कारण उनके बच्चो को क्यों भुगतना पड़ रहा है। उनके मुताबिक, “मुझे नहीं पता कि ये किस तरह के लोग हैं और इनकी वजह से हम कीमत चुका रहे हैं।”

    https://www.instagram.com/p/BscfPEEg8Qb/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bp40os4h4Zj/?utm_source=ig_web_copy_link

    पापाराज़ी से उनके बच्चो को अकेला छोड़ने का आग्रह करते हुए, अजय ने आगे कहा-“मैं पापाराज़ी से अनुरोध करता हूँ कि कम से कम बच्चों को अकेला छोड़ दें। वे अपने प्रसिद्ध माता-पिता के लिए कीमत क्यों चुका रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि कोई भी बच्चा पापाराज़ी से ठीक है। उन्हें अपना स्पेस चाहिए। वह हर बार घर से बाहर निकलते वक़्त ड्रेस-अप नहीं होना चाहते हैं, तो ऐसी चीजें होने पर बहुत दुख होता है।”

    फिल्मो की बात की जाये तो, अजय अब आकिव अली निर्देशित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में तब्बू और रकुल प्रीत सिंह के साथ दिखाई देंगे। फिल्म 17 मई को रिलीज़ होगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *