Tue. Jan 7th, 2025
    "नोटबुक" का गाना-'नहीं लगदा': आँख बंद करके कीजिये प्रनूतन बहल और ज़हीर इक़बाल के प्यार को महसूस

    जबसे सलमान खान के निर्माण में बनी फिल्म “नोटबुक” का पोस्टर लांच हुआ है, तबसे फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ी हुई है। फिल्म से बॉलीवुड में दो लोग डेब्यू कर रहे हैं-प्रनूतन बहल और ज़हीर इक़बाल। और फिर जब ट्रेलर लांच हुआ तो दर्शको को एक नयी प्रेम-कहानी से रूबरू होने का मौका मिला। फिल्म में कबीर (ज़हीर) को फिरदौस (प्रनूतन) की डायरी पढ़कर उनसे प्यार हो जाता है।

    और अब फिल्म का पहला गाना-‘नहीं लगदा’ रिलीज़ हुआ है जो दोनों की प्रेम-कहानी को और खूबसूरत बना रहा है। म्यूजिक वीडियो में, कबीर पूरी तरह से फिरदौस के प्यार में डूबते हुए नज़र आ रहे हैं। वही दूसरी तरफ, फिरदौस अपनी शादी के लिए तैयार हो रही हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि फिरदौस के मन में कबीर के लिए कुछ नहीं है। उन्हें पता है कि कबीर उनसे प्यार करते हैं इसलिए उनके बारे में सोच कर वह शर्माने लगती हैं।

    प्रेम गीत आप यहाँ सुन सकते हैं-

    गाने को विशाल मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है और संगीत भी उन्होंने ही दिया है। जबकि गाने के बोल लिखे हैं अक्षय त्रिपाठी ने। सलमान ने ट्वीट कर गाने को रिलीज़ किया और लिखा-“नोटबुक का पहला गाना पेश कर रहा हूँ। सुनिए और प्यार को महसूस कीजिये।

    राष्ट्रिय पुरुस्कार से सम्मानित नितिन कक्कड़ ने “नोटबुक” का निर्देशन किया है। फिल्म इस साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *