सोमवार वाले दिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज़िन्दगी पर बन रही फिल्म “पीएम नरेन्द्र मोदी” का पहला लुक जारी किया था। ओमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसका निर्माण सुरेश ओबेरॉय और संदीप एस सिंह ने किया है। जबसे इसका पोस्टर रिलीज़ हुआ है, सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रया की सुनामी आ गयी है।
Launched the official poster of film #PMNarendraModi in 23 languages with @sureshoberoi ji, @vivekoberoi , @OmungKumar , Sandeep Singh in Mumbai.
This film is based on Hon @narendramodi ji’s life as the Prime Minister of India. pic.twitter.com/1A2YS5Ze68— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 7, 2019
फिल्म के निर्माता संदीप एस सिंह ने अब खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने इस फिल्म के लिए विवेक को चुना। ज़ूमटीवी.कॉम से बात करते हुए उन्होंने बताया जब उन्होंने ये फिल्म बनाने का फैसला किया था तो उन्हें तीन साल लगे इसे पूरा करने में।
उनके मुताबिक, “जब मैंने विवेक से फिल्म के लिए पूछा तो उन्होंने तुरंत हां कह दिया। और मुझे उनके जैसे अभिनेता की ही तलाश थी। मुझे लगता है कि वे ऐसे अभिनेता है जो काम के प्रति समर्पित है, जुनूनी है और पागल हैं। और मुझे ऐसा भी अभिनेता चाहिए था जिसके पास अभिनय का अच्छा-ख़ासा अनुभव हो। वे इंडस्ट्री में 18 सालों से हैं। उन्होंने पहले ही साल, ‘साथिया’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में दी थी इसलिए मुझे लगता है कि वे कुछ भी कर सकते हैं। वे कमाल के अभिनेता हैं।”
Vivek Anand Oberoi [Vivek Oberoi] to star in Narendra Modi biopic, titled #PMNarendraModi… The first look poster was launched in 23 languages by Maharashtra CM Devendra Fadnavis… Directed by Omung Kumar… Produced by Suresh Oberoi and Sandip Ssingh. pic.twitter.com/K0HdjhFVtj
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2019
उन्होंने आगे बताया था कि विवेक को चुनने वाले वही थे। “मुझे ऐसा अभिनेता चाहिए था जो अपने करियर के लगभग दो साल इस फिल्म के लिए समर्पित कर सके। कौनसा ऐसा अभिनेता है जो बैठकर 7 घंटे का मेकअप कराएगा और केवल एक पोस्टर के लिए 15 बार लुक टेस्ट देगा। मुझे नहीं लगता है कि आज के दौर में, हर कोई पैसे बनाने के बारे में सोचता है, वे ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जो फिल्म में अपना इतना कुछ दे रहे हैं-अपनी आत्मा, अपनी ज़िन्दगी। कोई एक फिल्म के लिए 800 दिन दे, बहुत बड़ी बात होती है।”
मेकर्स ने फिल्म के बारे में बाकी जानकारी देने से मना तो कर दिया मगर दर्शकों में अभी भी ये जानने की दिलचस्पी है कि इस फिल्म में पीएम मोदी की ज़िन्दगी के किन किन पड़ाव को दर्शाया जाएगा।