टीवी का सबसे मशहूर और चर्चित सेलेब्रिटी रियलिटी शो ‘नच बलिये 9‘ जल्द आपके टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार का सीजन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट करने वाले हैं और इसलिए इस बार शो के फॉर्मेट में बड़े बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव और प्रमुख बदलाव ये है कि शो में 5 वर्तमान जोड़ियो के साथ साथ, 5 पूर्व जोड़ियाँ भी हिस्सा लेंगी जिससे ये सीजन और भी ज्यादा मसालेदार बन जाएगा।
कल ही मेकर्स ने शो की पहली प्रतिभागी उर्वशी ढोलकिया का प्रोमो जारी किया है जिसमे एक मिस्ट्री मैन नज़र आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, ये मिस्ट्री मैन अनुज सचदेवा हो सकते हैं जो कथित तौर पर उर्वशी को डेट कर चुके हैं।
जबकि फैंस अभी तक इस प्रोमो के उत्साह से उभरे भी नहीं थे कि अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर के शो ‘कसौटी ज़िन्दगी के‘ में प्रेरणा और अनुराग की जोड़ी से सभी का दिल जीतने वाली जोड़ी एरिका फर्नांडिस (Erica Fernandes) और पार्थ समथान (Parth Samthaan) भी शो में थिरकते हुए दिखाई दे सकते हैं।
पिंकविला की खबर के अनुसार, दोनों को शो में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है। हालांकि, डेट्स न मिलने के कारण उन्हें थोड़ी मुश्किल हो रही है वक़्त निकालने के लिए। लेकिन खबर के अनुसार, दोनों ने कुछ ऐसी डेट्स निकाली हैं जिससे न उनका डेली सोप ‘कसौटी ज़िन्दगी के’ प्रभावित हो और न ही ‘नच बलिये 9’। दोनों दिन का ज्यादातर वक़्त ‘कसौटी’ की शूटिंग में ही बिता देते हैं, ऐसे में ये समझना मुश्किल नहीं कि दोनों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा होगा। हालांकि, अब जब चीज़ें ठीक तरह से निकल कर आ गयी हैं, तो हमे दोनों की जोड़ी डांस के मंच पर धमाल मचाती दिख सकती हैं।
https://youtu.be/NRk8rAx8Rs0