बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को पंजाबी धार्मिक ग्रंथों के अपमान के मामले में 3 साल पुराने केस में कई पंजाबी सेलिब्रिटीज ने समर्थन किया है। इनमें से कपिल शर्मा, बादशाह, गिप्पी ग्रेवाल और गुरु रंधावा मुख्य हैं।
Love you Paji India supports you and knows you that you have contributed to every community and issues so nicely through your films. Punjab is proud to have to always @akshaykumar https://t.co/zxAPZYCuNY
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) November 12, 2018
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एस आई टी ) के इस तीन साल पुराने मामले में दुबारा तलब किए जाने पर तमाम कलाकार अक्षय कुमार के साथ खड़े हो गए हैं।
रैप कलाकार बादशाह ने लिखा है कि ,” पाजी आप पंजाबियों का अभिमान हो। हम आपसे प्यार करते हैं और आपके साथ खड़े हैं।
Paaji you are the flagbearer of the pride of punjabis. We love you and stand by you! @akshaykumar https://t.co/gSR6h84CqJ
— BADSHAH (@Its_Badshah) November 12, 2018
हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने लिखा है कि ,” अक्षय कुमार पाजी हम आपका विश्वास करते हैं और भारतीय सिनेमा में आपके योगदान को हम भूल नहीं सकते हैं। आप हमारे देश को और भी अच्छा बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें।
@akshaykumar paji We believe u, we trust u n we can’t ignore ur contribution for cinema n ur continuous efforts to make our country better. Pls ignore these rumors. God bless https://t.co/6DuufT6V61 n regards always https://t.co/fdNREK94sv
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 12, 2018
जस्टिस रणजीत सिंह कमीशन की एक रिपोर्ट के अनुसार पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर और गुरमीत राम रहीम की मुलाक़ात अक्षय कुमार के मुंबई फ्लैट पर ही हुई थी।
अक्षय कुमार ने इससे इनकार करते हुए कहा कि ,”मुझे सोशल मीडिया के ज़रिए यह बात पता चली है कि गुरमीत राम रहीम कुछ दिनों के लिए मेरे इलाके में रहें हैं पर हम दोनों कभी-भी एक रास्ते से गुज़रे भी नहीं।
बीते सालों में मैंने अपनी फ़िल्मों के ज़रिए पंजाबी संस्कृति और सिख धर्म का मान बढ़ाने के लिए मन से काम किया है। सिंह इज किंग’ ‘केसरी’ जैसी फ़िल्में इसका उदाहरण हैं। मुझे पंजाबी होने पर गर्व है और सिख धर्म में गहरी आस्था है।
मैं कभी भी कोई ऐसा कदम नहीं उठा सकता जिससे मेरे सिख भाई-बहनों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार है।”
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2018
यह भी पढ़ें : बिग बॉस: इस हफ़्ते श्रीसंत और दीपिका काकर में से कौन होगा घर से बाहर?