Thu. Dec 19th, 2024
    ranvir singh kapil sharma

    सोनी टीवी पर जल्द कपिल शर्मा का मशहूर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” का नया सीजन शुरू होने जा रहा है। कपिल ने इस सीजन की शूटिंग भी शुरू कर दी है। पहले एपिसोड में सलमान खान नज़र आएंगे जिन्होंने इस शो का निर्माण भी किया है। और अब बॉलीवुडलाइफ के हिसाब से, इस शो के दूसरे एपिसोड में नज़र आएंगे बॉलीवुड के खिलजी रणवीर सिंह। रणवीर की हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शादी हुई है। शो के सूत्रों से पता चला है कि रणवीर जल्द इसकी शूटिंग करने वाले हैं।

    उनके मुताबिक, “ये एपिसोड ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड होगा। नवविवाहित जोड़े इस एपिसोड का हिस्सा होंगे।” सम्भावना तो ये भी है कि रणवीर अपनी “सिम्बा” को-स्टार सारा अली खान के साथ इस एपिसोड में नज़र आएंगे मगर अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। कपिल हमेशा दीपिका के करीब आने की कोशिश करते रहते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रणवीर इस बात का जवाब देते हैं। असल में, कपिल शर्मा इकलौते ऐसे टीवी सेलिब्रिटी हैं जिन्हे दीपवीर के रिसेप्शन पर आमंत्रित किया गया था।

    सूत्रों ने ये भी बताया कि ये शो अगले साल जनवरी से टीवी पर प्रसारित होगा। कपिल अपनी शादी पर जाने से पहले कुछ एपिसोड शूट करके रखना चाहते हैं।

    रणवीर को आखिरी बार “द कपिल शर्मा शो” पर ‘बेफिक्रे’ के प्रचार करते देखा गया था। इस एपिसोड में उनके साथ वानी कपूर भी आयी थी जिन्होंने इस फिल्म में रणवीर के विपरीत काम किया है। रणवीर हाल ही में, कपिल के कट्टर दुश्मन सुनील ग्रोवर के शो ‘कानपूर वाले खुरानाज़‘ का हिस्सा बने थे जो इसी महीने से टीवी पर प्रसारित होगा।

    वैसे इस ‘शादी स्पेशल’ एपिसोड में अगर दीपिका भी रणवीर के साथ आएंगी तो शो में और चार चाँद लग जाएंगे। शादी के बाद ये दोनों का पहला टीवी अपीयरेंस होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *