फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ की रिलीज़ के बाद पहली बार आमिर खान दुनिया के सामने आएं हैं। इस मौके पर आमिर ने कहा है कि फ़िल्म के फ्लॉप होने के पीछे वह खुद को ज़िम्मेदार मानते हैं। फ़िल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इसके लिए आमिर की तारीफ़ करते हुए कहा है कि, “यह बहुत ही बहादुरी और हिम्मत वाला काम है। मैंने पहले भी बहुत से लोगों को हज़ार बहानों के साथ आते देखा है।”
Very brave and courageous of Aamir Khan to admit #TOH is a failure and take the onus on himself… Very few people associated with a dud would accept that *on a public platform*… In the past, I have seen actors/filmmakers come up with hazaar excuses…
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2018
सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर प्रतियोगिता से अपनी बातचीत के दौरान आमिर ने कहा कि, “मैं यह कहना चाहता हूँ कि मैं ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ के दर्शकों को पसंद न आने के पीछे खुद को ज़िम्मेदार मानता हूँ।
हालांकि आमिर ने यह जरूर कहा कि फ़िल्म निर्माण समूह ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी। आमिर ने इस बारे में कहा कि, “मुझे लगता है कि हमने गलतियाँ की हैं। मैं इसकी पूरी ज़िम्मेदारी अपने सर लेना चाहता हूँ। पर हमने अपनी तरफ से कोई कसर बाकी नहीं रखी थी।”
आमिर को यह पता था कि उनकी फ़िल्म को बहुत कम लोगों ने पसंद किया है। दर्शकों से माफ़ी मंगाते हुए आमिर ने कहा कि, “जो दर्शक इतनी उम्मीद के साथ मेरी फ़िल्म देखने आए थे उनसे मैं माफ़ी मांगना चाहता हूँ। इस दफा मैं उनका मनोरंजन नहीं कर पाया।
कोशिश हमने पूरी की थी पर जो लोग इतनी उम्मीद लेकर आए थे उन्हें मज़ा नहीं आया। मुझे इस बात का दुःख हुआ कि हम दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रहे।”
आमिर को लगता है कि फ़िल्म को मिल रही नकारात्मक प्रतिक्रियाएं बहुत कठोर थीं पर आमिर ने कहा कि, “दर्शक को क्या पसंद आया और क्या नहीं यह बताने के लिए वह स्वतंत्र है। अब मैं क्या कह सकता हूँ। हमने पूरी कोशिश की थी।”
https://www.instagram.com/p/Bp6OtbJgQWZ/
आमिर ने अपने एक पुराने साक्षात्कार में कहा था कि वह अपनी फ़िल्म करने के लिए कोई पैसे नहीं लेते हैं और जब फ़िल्म को मुनाफा होता है तो वह उसमें से कुछ प्रतिशत लेते हैं। आमिर ऐसा करना अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। अगर उनकी फ़िल्म मुनाफा नहीं कमा पाती है तो वह कुछ भी नहीं लेते हैं।
स्त्रोत: होम बॉलीवुड
फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान‘ दिवाली के एक दिन बाद रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म की पहले दिन की कमाई ने सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे पर फ़िल्म समीक्षकों द्वारा मिली नकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बाद अगले ही दिन से फ़िल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई।
आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ़ और फातिमा सना जैसे कलाकारों से सजी इस फ़िल्म को न तो भारत में प्रशंसा मिल पाई और न ही विदेशों में यह फ़िल्म कुछ खास कमाल दिखा पाई। लगभग 300 करोड़ की लागत में बनने वाली यह फ़िल्म अपनी लागत की आधी धनराशी भी बटोरने में नाकामयाब रही है।
#ThugsOfHindostan faces rejection in international markets as well… OVERSEAS total after Week 2: $ 9.05 million [₹ 63.97 cr]… Breakup of key markets:#USA + #Canada: $ 1.99 mn#UAE + #GCC: $ 3.20 mn#UK: $ 920k
Rest of the World: $ 2.94 mn
Few cinemas yet to report… #TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 24, 2018
#ThugsOfHindostan
[Week 2]
#Hindi: ₹ 8.79 cr#Tamil + #Telugu: ₹ 23 lakhs#Hindi + #Tamil + #Telugu *2-week total*: ₹ 149.42 cr.#TOH— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2018
तरण आदर्श ने बड़े फ़िल्म निर्माताओं जो अपने मनमानी फ़िल्में बनाते हैं को चेतावनी देते हुए कहा है कि फ़िल्म जगत अब सभी को सावधान हो जाना चाहिए।
Hits and flops are a part of the game… You win some, you lose some… Am sure, Aamir and YRF will bounce back with renewed vigour… #TOH is akin to a wake up call for everyone in the industry… Never take the audience for granted!
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2018
That moment when the audience delivers its verdict and the BO numbers start crumbling, I have seen the biggest of actors and film-makers break into a cold sweat… Fridays can make or break a film and change the fortunes – that’s the reality… #TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 27, 2018
यह भी पढ़ें: 2.0 में अक्षय कुमार के लुक को देखकर क्या कहा उनकी बेटी नितारा ने?