Tue. Sep 10th, 2024
    अनुष्का शर्मा जीरो

    शाहरुख़ खान को ऐसे ही बॉलीवुड का बादशाह नहीं कहा जाता। सिर्फ उनका अभिनय ही कमाल का नहीं है बल्कि अपने फीमेल को-स्टार्स के साथ उनका व्यवहार भी तारीफ करने के लिए लायक है। उनके साथ जो भी काम करता है, किंग खान की भरपूर तारीफ करता है। कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि अगर “जीरो” में शाहरुख़ नहीं होते तो कटरीना कैफ भी कोई किरदार नहीं निभा पाती।

    रिपोर्ट्स के अनुसार, कटरीना ने खुद ये बात स्वीकारी थी कि शाहरुख़ ने ही उन्हें बबिता कुमारी का किरदार निभाने का सुझाव दिया था। कटरीना ने साथ ही ये भी बताया कि शाहरुख़ हमेशा इन्सान को अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं और ये ध्यान देते हैं कि उनकी फिल्मो में महिला किरदार भी निखर कर सामने आये।

    अपने किरदार बबिता कुमारी के बारे में बात करते हुए कटरीना ने बताया कि उनके और इस किरदार के बीच में कोई समानता नहीं है। इस किरदार के जरिये ये बताया गया है कि कैसे इतनी दौलत और शोहरत के बाद भी इन्सान खुद को अधूरा महसूस करता है और अगर बबिता एक अभिनेत्री की जगह एक डॉक्टर होती तो भी कहानी वही रहती।

    खबरें तो ये भी थी कि कटरीना, अनुष्का शर्मा का किरदार-आफिया भिंदर निभाना चाहती थी। इस किरदार के लिए जितनी मेहनत और खोजबीन अनुष्का ने की है, उससे कटरीना काफी प्रभावित हुई थी। मगर समय के साथ कटरीना को ये समझ में आ गया कि उनका किरदार ज्यादा मुश्किलों से भरा हुआ है और उसका सफ़र भी एकदम अलग है।

    आनंद एल.राय निर्देशित फिल्म “जीरो”, जल्द इसी महीने 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *