काजल अग्रवाल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2004 की बॉलीवुड फिल्म ‘क्यूं हो गया ना’ से की थी और 2007 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म ‘लक्ष्मी कल्याणम’ आई थी। उसी वर्ष, उन्होंने ‘चंदामामा’ में अभिनय किया थी, जिससे उन्हें पहचान मिली थी।
यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्मों में शुमार है और फिल्मफेयर सहित कई पुरस्कार समारोहों में उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन मिला है।
काजल का जन्मदिन 19 जून को आता है लेकिन उनके फैंस ने अभी से उन्हें बधाइयां देनी शुरू कर दी है। ट्रेड एनालिस्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जोहर ने ट्विटर पर 19 मार्च को काजल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि, “काजल अग्रवाल को जन्मदिन की बधाइयां। हमेशा अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां मिले।”
Wishing @MsKajalAggarwal a Very Happy Birthday… Loads of successes, good health and happiness Always. 😊🎂💐👍🏻#HappyBirthdayKajalAggarwal
— Girish Johar (@girishjohar) March 19, 2019
गिरीश के ऐसा करते ही तमाम फैंस को लगने लगा कि काजल का जन्मदिन आज ही है और सभी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे। जब खुद काजल ने यह देखा तो उन्होंने इसके जवाब में एक मज़ेदार बात लिखी।
काजल ने अपने ट्विटर पर लिखा कि, “धन्यवाद सर लेकिन आपने तीन महीने पहले कर दिया। हालांकि एडवांस विशेज अच्छी लगती हैं।
Thank you sir but you’re 3 months early ! 🙂 advance wishes feel good though..
— Kajal Aggarwal (@MsKajalAggarwal) March 19, 2019
इसपर गिरीश को अपनी गलती का अहसाह हुआ और उन्होंने लिखा कि, “उफ़!!! हमेशा शुभकामनाएं।”
Oppps!!! Best Wishes always! 🙏🏻
— Girish Johar (@girishjohar) March 19, 2019
काजल ने सिंघम (2011) के साथ बॉलीवुड में वापसी की, जो हिट रही, जबकि उनकी एक और फिल्म ‘स्पेशल 26’ (2013) भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 7 गानें जिनके बिना 2019 की होली अधूरी है