ज़ोया अख्तर निर्देशित फिल्म “गली बॉय” ने आखिरकार शतक लगा ही लिया। फिल्म ने एक ही हफ्ते में 100 करोड़ रूपये से ज्यादा कमा लिए हैं। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म भारत में चल रहे रैप कल्चर पर बनी है जो रैपर डिवाइन और नेज़ी की ज़िन्दगी पर आधारित है।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने इस खबर की सूचना दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा-“गली बॉय ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ रूपये का आकड़ा पार कर लिया है। महानगर प्रभावशाली, प्लेक्स द्वारा संचालित और मास पॉकेट्स साधारण / सुस्त। गुरुवार-19.40 करोड़ रूपये, शुक्रवार- 13.10 करोड़ रूपये, शनिवार-18.65 करोड़ रूपये, रविवार-21.30 करोड़ रूपये, सोमवार-8.65 करोड़ रूपये, मंगलवार-8.05 करोड़ रूपये, बुधवार-6.05 करोड़ रूपये, गुरुवार-5.10 करोड़ रूपये। कुल-100.30 करोड़ रूपये। भारत में।
गली बॉय के बेंचमार्क-
50 करोड़ रूपये: दिन 3
75 करोड़ रूपये: दिन 5
100 करोड़ रूपये: दिन 8
वीकेंड 2: प्लेक्स इसके कलेक्शन में योगदान देंगे। लाइफटाइम कलेक्शन इस पर निर्भर करेगा कि आगामी दिनों में महानगरो में कैसा प्रदर्शन करती है।”
https://www.instagram.com/p/BuLW01dl9UC/?utm_source=ig_web_copy_link
फिल्म ने ज़ोया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर दिया है। उस फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल, कटरीना कैफ और कल्कि कोच्लिन ने मुख्य किरदार निभाया था।
फिल्म “गली बॉय” पर दर्शक जी भर कर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म में, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय वर्मा ने भी अहम भूमिका निभाई है। पहली दिन फिल्म ने 19.40 करोड़ रूपये की कमाई की थी। समीक्षकों और दर्शकों दोनों से ही फिल्म को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
जब भारत में रिलीज़ होने से पहले इसकी स्क्रीनिंग बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, तब भी वहाँ की जनता ने फिल्म की काफी तारीफें की थी। इसलिए फिल्म का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जानना दिलचस्प बात होगी।