Mon. Sep 16th, 2024
    abhishek bachchan shweta bachchan coffee with karan

    बॉलीवुड के बड़े सितारों से उनके करियर और निजी जीवन से जुड़ी हुई तमाम बातें करने के बाद करण जौहर अब अपने शो पर बुला रहे हैं प्रसिद्ध भाई-बहन की जोड़ी अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन को। बुद्धवार को ‘कॉफ़ी विथ करण‘ के इस एपिसोड की शूटिंग की गई है।

    आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सितारे इस सीजन में शो पर आ चुके हैं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शूट के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

    इन तस्वीरों में तीनों ही अच्छे लग रहे हैं। करण जौहर ने तस्वीर के शीर्षक में लिखा है कि ,”अपने बचपन के दोस्तों के साथ। दुनिया के सबसे अच्छे भाई बहन।

    https://www.instagram.com/p/BqKpnaHDIRQ/

    अपनी अगली पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि ,”बच्चन्स कॉफ़ी हाउस में।”

    https://www.instagram.com/p/BqKp_Ncj1b4/

    अभिषेक बच्चन ने भी ‘कॉफ़ी विथ करण’ की तस्वीरें शेयर की हैं।

    https://www.instagram.com/p/BqKwkneHLjM/

    श्वेता ने तीनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि ,”दुनिया के सबसे अच्छे लड़कों से घिरी हुई।”

    https://www.instagram.com/p/BqKkkBIHhQl/

    https://www.instagram.com/p/BqKa_rCDqM1/

    करण आजकल कई परियोजनाओं में व्यस्त हैं जिनमें ‘कॉफ़ी विथ करण‘, ‘इंडिया गॉट टैलेंट’ और उनका रेडियो शो ‘कालिंग करण’ के साथ ही वह अपनी फ़िल्म ‘तख़्त’ पर भी काम कर रहे हैं।

    अभिषेक बच्चन अपनी अगली फ़िल्म ‘गुलाब जामुन’ में ऐश्वर्या राय के साथ नज़र आएँगे। यह फ़िल्म अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस में बन रही है। श्वेता ने हाल ही में अपना फैशन लेबल लांच किया है। पिछले महीने ही उनका पहला उपन्यास ‘पैराडाइस टावर्स’ प्रकाशित हुआ है।

    यह भी पढ़ें: धार्मिक ग्रंथों के अपमान के मामले में कपिल शर्मा, गिप्पी ग्रेवाल, गुरु रंधावा ने अक्षय कुमार का किया समर्थन

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *