हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का अंतरराष्ट्रीय करियर तब से संकट में दिख रहा है जब से उन्होने चैट शो कॉफी विद करण में महिलाओ के ऊपर अभद्र टिप्पणियां की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने इन दोनो खिलाड़ियो को हाल के मैचो से निलंबित किया है और जांच के लिए घर वापस बुला लिया है। यह दोनो खिलाड़ी तब तक खेल के किसी प्रारूप में भाग नही ले सकते जब तक इन दोनो के ऊपर से प्रतिबंध हट नही जाता।
प्रशासकों की समीति (सीओए) ने अपना मामला छह सदस्ययी कमेटी को सौंप दिया है, जो इस मामले की जांच करेगी और इन दोनो की सजा का एलान करेगी। अगर उनके ऊपर कुछ महीनो का बैन लगता है तो वह आगामी इंडियन प्रीमियर लीग और 2019 विश्वकप से बाहर भी नजर आ सकते है। शनिवार को सीओए सदस्य, डायना एडुल्जी ने यह संकेत दिए थे कि, यह दोनो खिलाड़ी विश्वकप को याद कर सकते है, “तो ऐसा हो,” यह उन्होने तब कहा था जब मुंबई मिरर ने उनसे पूछा था कि यह दोनो खिलाड़ी विश्व कप परिदृश्य से बाहर हो सकते है।
जैसी की सीओए और बीसीसीआई छह सदस्ययी समिति के फैसले का इंतजार कर रहे है कि हार्दिक और राहुल को क्या सजा दी जाएगी, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एडुल्जी की आलोचना करते हुए कहा वह ‘क्रिकेटरो का करियर’ बरबाद करना चाहती है। उन्होने अपने ट्वीट में सीओए को याद दिलाते हुए लिखा, ” किसी को फटकारने और उनके करियर को बरबाद करने के बीच बहुत ‘मोटी रेखा’ होती है।
सुप्रियो ने अपने ट्वीट में लिखा “डायना एडुल्जी के सम्मान और उनके भारतीय क्रिकेट में योगदान के कारण, मैं कह सकता हूं कि उनकी सोच को इस तरह के चरम कदमों पर चिंतन करने के लिए ‘जीवाश्म’ मिला है। हार्दिक ने जो कहा वह निराशजनक था, लेकिन इस तरीके से कुछ करना होगा जैसे वरिष्ठ दिमाग युवा लोगो को संभालते है।”
” खिलाड़ियो को फटकार लगाने और उनका करियर तबाह करने में बहुत मोटी रेखा होती है। इन वरिष्ठो से मेरी विनती है: अपने उम्र के बराबर वालो से ऐसा व्यवहार करे…मेरा केस बाकी है।”
1/2: With due & utter respect to Diana Edulji & her contribution to Indian cricket, May I say that her thinking has got ‘fossil’ to contemplate such extreme steps•What Hardik said is deplorable but their has to be some prudence in the way such senior minds handle the young ones pic.twitter.com/LEjMytoJsv
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 13, 2019
2/2:There is ‘Thick’ line between reprimanding someone and destroying them !! My plea to these seniors : please behave your ages gentlemen & ladies.. Rest my case @hardikpandya7 @klrahul11 @BCCI #CoffeeWithKaran #Seniors&Prudence #GuidanceWithoutCruelty pic.twitter.com/uF4BxMRQp3
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) January 13, 2019