Fri. May 17th, 2024
    पीबीएल सीजन-4

    बेंगलुरु रैप्टर्स ने रविवार रात श्री कांतिरावा स्टेडियम में पीबीएल सीजन-4 के फाइनल मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स को 4-3 से मात देकर अपने नाम पीबीएल का पहला खिताब हासिल किया। इस मैच में बेंगलुरु रैप्टर्स के कप्तान किदांबी श्रीकांत और थी थ्रांग वू ने अपने अपने मैच में बढ़त बना रखी थी जिसकी बदौलत टीम ने यह खिताब अपने नाम किया था। श्रीकांत जो बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी है और उन्होने अपनी टीम को अहम मौके पर जीत दिलवाई क्योकि इससे पहले उनकी टीम 0-2 से पीछे चल रही थी।

    यह नही थ्रांग वू ने इसके बाद अपना ट्रंप मैच जीता, ट्रंप मैच में जीतने वाली टीम को दो अंक दिए जाते है, जिसकी बदौलत बेंगलुरु की टीम ने 3-2 से बढ़त बना ली। लेकिन उसके अगले मुकाबले में मुंबई रॉकेट्स के समीर वर्मा ने बेंगलुरु रैप्टर्स के साई.प्रणीत को मात दी। जिसके बाद स्कोर 3-3 की बराबरी पर आ गया। आखिरी मैच पुरुष डब्लस का मैच होना था जिससे फाइनल मैच का नतीजा आना था क्योकि इससे पहले दोनो टीम 3-3 से बराबरी पर थी। मैचो की शुरूआत में मिक्सड डब्ल्स में मुंबई से किम जी जुंग और पिया जेबादिया बेनार्देथ की जोड़ी बेंगलुरु के मार्कस एलिस और लॉरेन स्मिथ के सामने थी। जिसमें अपने ट्रंप मैच में मुंबई के खिलाड़ियो ने 15-18, 15-14 से जीत अपने नाम कर टीम को 2-0 से बढ़त दिलाई थी।

    पहले राउंड में जुंग और जेबादिया की जोड़ी ने 15-8 से मैच जीता था। जिसके बाद दूसरे राउंड रोमांचक हुआ जिसमें बेंगलुरु की टीम ने 6-3 से बढ़त बना रखी थी, लेकिन यह दोनो खिलाड़ी मैच के अंत तक बढ़त बनाने में कामयाब नही हो पाए जिसकी बदौलत उन्हें 15-14 से हार का सामना करना पड़ा।

    बेंगलुरु की टीम जब 0-2 से पीछे चल रही थी तो सिंगल्स मुकाबल में श्रीकांत के सामने एंटोनसेन थे। जिस मैच में श्रीकांत नें एक आसान जीत हासिल की और 15-7 और 15-10 से सेट जीते। श्रीकांत मैच के दौरान पूरे नियंत्रण में थे और कभी भी अपने विपक्षी खिलाड़ी को इस मैच में बढ़त नही बनाने दी।

    उसके बाद महिला सिंग्ल मुकाबले में थ्रांग ने श्रेयासी परदेसी को 15-8 और 15-9 से मात दी। जिसके बाद टीम 3-2 से आगे आ गई। उसके बाद प्रणीत का मुकाबला साई के साथ था। जिसमें समीर ने 15-7, 15-12 और 15-13 से अपने नाम किया था। जिससे वह अपनी टीम को 3-3 की बराबरी पर ले आए।

    आखिरी में निर्णायक मैच में एहसान और सेतियावान की जोड़ी जंग किम और योंग डे ली से 15-13, 15-10 से मैच जीत गए थे। जिससे बेंगलुरू रैप्टर्स  की टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *