अभिनेता और लेखक कादर खान नए साल के मौके पर जिनकी मौत हो गई है, उन्हें बुधवार को कनाडा के एक कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उनके बेटे सरफ़राज़ ने कहा है कि उनके पिता की एक बिमारी के चलते अस्पताल में मौत हो गई है वह 81 साल के थे।
सरफ़राज़ ने बताया कि, “अंतिम संस्कार कनाडा में किया जाएगा। वह लगभग 2:30 बजे दोपहर में दफनाए जाएंगे। कादर खान एक ऐसी बीमारी से जूझ रहे थे जिसमें मनुष्य अपना संतुलन खो देता है और चलने में भी दिक्कत आती है।”
कादर खान की तबियत पिछले कई दिनों से ठीक नहीं थी। फिलहाल वह कनाडा में अपने बेटे सरफ़राज़ के साथ थे और अपना इलाज़ करा रहे थे। कादर खान की तबियत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही थी जिस वजह से उन्हें साँस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
डॉक्टर ने उन्हें सामान्य वेंटिलेटर से BiPAP पर स्थानांतरित कर दिया था। खबर यह आई थी कि कादर खान सब कुछ समझ तो पा रहे थे पर बोल नहीं पा रहे थे और उन्हें निमोनिया भी हो गया था।
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके लोगों से कादर खान के लिए प्रार्थना करने की गुजारिश की थी। अमिताभ ने लिखा था कि, “प्रतिभा के धनी अभिनेता और लेखक बीमार होकर अस्पातल में हैं। उनके ठीक होने के लिए मैं प्रार्थना और दुआ करता हूँ
मंच पर मैंने उनकी प्रस्तुति देखी है, अपनी फ़िल्मों में लेखक के तौर पर उनका स्वागत किया है। महान साथी, तुला राशि के और बहुतों को यह नहीं पता होगा कि गणित पढ़ाते थे।”
T 3041 – KADER KHAN .. actor writer of immense talent .. lies ill in Hospital .. PRAYERS and DUAS for his well being and recovery .. saw him perform on stage, welcomed him and his prolific writing for my films .. great company, a Libran .. and many not know , taught Mathematics ! pic.twitter.com/yE9SSkcPUF
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 28, 2018
अमिताभ बच्चन समेत कई अभिनेताओं ने कादर खान को अंतिम श्रद्धांजलि दी है। गोविंदा ने लिखा है कि, “वह मेरे उस्ताद ही नहीं मेरे पिता जैसे भी थे। उनमें एक ऐसा जादू था कि वह जिस भी अभिनेता के साथ काम करते थे वह सुपरस्टार बन जाता था।
मेरा परिवार और पूरा फ़िल्म जगत इस नुक्सान की वजह से दुःख में है। हम अपने दुःख को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते हैं।”
RIP Kader Khan Saab.
He was not just my "ustaad" but a father figure to me, his midas touch and his aura made every actor he worked with a superstar. The entire film industry and my family deeply mourns this loss and we cannot express the sorrow in words.#ripkaderkhansaab🙏🏻 pic.twitter.com/NISPM1UMs1— Govinda (@govindaahuja21) January 1, 2019
कादर खान PSP ailment से जूझ रहे थे। जिस कारण उनकी यह हालत हो गई थी। कादर खान 81 साल के हो गए थे उन्होंने 1971 से 2017 तक फ़िल्मों में काम किया था। कादर के तीन बेटे हैं।
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 को काबुल अफगानिस्तान में हुआ था। वह अभिनेता, हास्यकलाकार और स्क्रीनराइटर भी रहे हैं। अपनी पहली फ़िल्म ‘दाग’ के बाद उन्होंने लगभग 300 फ़िल्में की हैं।
यह भी पढ़ें : श्रीदेवी के साथ हुए हादसे से अभी भी उबर नहीं पाई हैं जाह्नवी कपूर