Sat. Jan 4th, 2025
    मिलिए करामाती और सदाबहार बहार बेगम से, फिल्म "कलंक" से माधुरी दीक्षित का पहला लुक है अत्यंत दर्शनीय

    और आखिरकार जिस चीज़ का बेसब्री से इंतज़ार था, वो भी आ ही गया। अभिषेक वर्मन निर्देशित फिल्म “कलंक” से धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का पहला लुक आ गया है जिसे देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएँगे। थोड़ी देर पहले, निर्माता करण जौहर ने सोनाक्षी सिन्हा का लुक साझा किया था जो बेहद खूबसूरत था और सुबह आलिया भट्ट का लुक जारी किया जिसमे आलिया अद्वितीय किरदार में दिखाई दे रही थी और अब माधुरी का लुक बाहर आ गया है।

    फिल्म “कलंक” में माधुरी के किरदार का नाम बहार बेगम है और उनके लुक को देखकर पता चल जाएगा कि उनका नाम उनपर कितना जच रहा है। फिल्म में माधुरी एक डांसर की भूमिका निभा रही हैं जिनकी आँखों में दर्द स्पष्ट दिखाई दे रहा है। माधुरी और डांस का जन्मो जन्मो का नाता है और उन्हें एक बार फिर किसी फिल्म में उस किरदार को जीता देख दर्शकों में बहुत उत्साह है।

    करण जौहर ने माधुरी का लुक साझा करते हुए लिखा-“करामाती, ईथर और कालातीत। दिलों की सच्ची ‘बेगम’, बहार!” जबकि माधुरी ने लुक जारी करते हुए लिखा कि इतने करामाती किरदार को निभाना उनके लिए सम्मान की बात थी। माधुरी का ये सदाबहार लुक आप यहाँ देख सकते हैं-

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103966658195058688

    खबरों के मुताबिक, माधुरी फिल्म में एक दरबारी का किरदार निभा रही हैं जो खुद तो एक बेहतरीन डांसर होती ही हैं और वो दूसरों को भी डांस सिखाती हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में आलिया और माधुरी का एक डांस डुएट भी दर्शकों को देखने के लिए मिल सकता है।

    माधुरी के साथ शूट करने पर आलिया ने कहा था-“माधुरी मैम के साथ शूटिंग करते वक़्त मुझे कई बार अपनी चुटकी लेती पड़ती थी। खासकर तब जब वह डांस करती थी तो मैं उन्हें देखती ही रहती थी, वह बेहद खूबसूरत हैं।”

    चूँकि अभी सभी मुख्य किरदारों का लुक सामने आ गया है तो आइये सभी के किरदार पर एक बार फिर नजर डाल ले-

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103936009471852546

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103890747575549959

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103604077601054720

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103573463833305088

    https://twitter.com/karanjohar/status/1103528569412689920

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *