बिग बॉस 12 के प्रतिभागियों करणवीर बोहरा और सुरभि राना की एक विडियो जिसमें दोनों एक प्रतिभागी के अंतरंग कपड़ो के साथ खेल रहे हैं, वायरल हो गई है। और इसके लिए दोनों की काफी निंदा की जा रही है।
इस विडियो में करणवीर, बिग बॉस 12 के घर में रोहित सुचंती के साथ अपने अन्दर पहनने वाले कपड़े को खोजते हुए दिख रहे हैं। करणवीर की तरफ जब यह कपड़ा फेंका जाता है तो वह इसे अपने सर पर रख लेते हैं और दो प्रतिभागी हंसने लगते हैं।
हालांकि सुरभि कहती हैं कि यह कपड़े जिसके हैं शायद उसको यह बात पसंद न आए। करणवीर की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उनकी घोर निंदा हुई है। कोई इसे घटिया हरकत बोल रहा है तो कोई घिनौना।
कुछ ने लिखा है कि करणवीर को शर्म आनी चाहिए। उन्हें और सुरभि को घर से निकल जाना चाहिए। आइये आपको दिखाते हैं कि इस बारे में लोगों की क्या प्रतिक्रियाएं रही हैं।
https://twitter.com/Rose_DreamerR/status/1067696134490128385
शिल्पा शिंधे ने करणवीर की पत्नी तीजे का मज़ाक उड़ाया है कि अब वह फिर से बिग बॉस को ख़त लिखेंगी कि उनके पति के अंडरगारमेंट्स का मज़ाक न उड़ाया जाए।
https://twitter.com/ShindeShilpaS/status/1067808783982829568
What nonsense is this? 😳😡 shame on you #KVB
— PreetamCool (@Preetk3884) November 28, 2018
आप को बता दें कि तीजे ने बिग बॉस को एक खुला ख़त लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने करणवीर को दुःख पहुचाया है।
https://www.instagram.com/p/BqFzhpngrha/
https://www.instagram.com/p/BqGGhUcghsA/
यह भी पढ़े: रिलीज़ हुआ कपिल शर्मा के नए कार्यक्रम का पहला टीज़र