Sat. Apr 20th, 2024
    कभी ख़ुशी कभी गम को पूरे हुए 17 साल

    करन जोहर बॉलीवुड के सबसे मशहूर निर्देशक हैं। उन्होंने काफी ऐसी फिल्में बनाई है जिसमे इंसानों की भावनाओं को बखूबी दर्शाया गया है। और उन्ही फिल्मो में से एक है-“कभी ख़ुशी कभी गम”। 2001 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का करन ने निर्देशन तो किया ही, साथ ही में करन इस फिल्म के निर्माता भी थे। आज “के3जी” को पूरे 17 साल हो गए हैं और इसी का जश्न मनाने के लिए करन ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो साझा किया है जो तुम्हे पुराने वक़्त की यादों में ले जाएगा।इस फिल्म में, अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान, काजोल, हृतिक रोशन और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। परिवार पर आधारित ये फिल्म, करन जोहर द्वारा निर्देशित फिल्मो में से सबसे ज्यादा पसंदीदा फिल्म है।

    इस विडियो में, फिल्म के कुछ पलों को दर्शाया गया है। इसे डालते वक़्त करन ने लिखा-“इतने सालों के प्यार और यादों के बाद, ये अभी भी अपने परिवार से प्यार करने के बारे में है।” हमें उम्मीद है कि इस विडियो को देखकर आप भी उन यादों में खो जाएँगे।

    https://www.instagram.com/p/BrWsB5vjlYa/?utm_source=ig_web_copy_link

    “कभी ख़ुशी कभी गम”, साल 2001 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में, एक परिवार के प्यार को इतने खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है जिसे देखकर कोई भी इन्सान भावुक हो जाएगा। चाहे वो करीना का सबसे चर्चित और सबसे पसंदीदा किरदार ‘पू’ का हो, हृतिक रोशन का ‘लड्डू’ से बदल कर एक हॉट और प्यारे भाई का किरदार हो या काजोल के बातूनी ‘अंजलि’ का किरदार, ये फिल्म अभी भी अपने दर्शको के दिल में एक जगह बनाये हुई है। अमिताभ बच्चन, जाया बच्चन और शाहरुख़ खान ने अपने अभिनय से जो जान इस फिल्म में फूकी है वो जन्मो जन्मो तक चाहने वालो के ज़ेहन में रहने वाली है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *