Mon. Dec 23rd, 2024
    मनी लॉन्डरिंग मामले की सुनवाई: प्रियंका गाँधी वाड्रा ने अपने पति रोबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय के पास किया ड्रॉप

    कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा आज ईडी के सामने पेश होंगे। आज ईडी द्वारा रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का दूसरा दिन है।

    सूत्रों के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा आज सुबह 10:30 बजे ईडी के सामने पेश हो सकते हैं।

    इसके पहले कल यानी बुधवार को ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी की यह पूछताछ रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग व गैर-कानूनी तरीके से अर्जित विदेशी संपत्ति केस के सिलसिले में है।

    मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा को ईडी के सामने पेश होने का आदेश कोर्ट ने खुद जारी किया था।

    ऐसे में रॉबर्ट वाड्रा की पत्नी व कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी कल उन्हे ईडी मुख्यालय तक छोडने भी आयीं थी। इसके बाद रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करीब रात पौने दस बजे तक चली।

    रॉबर्ट वाड्रा के वकील सुमन ज्योति खेतान ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि उन्होने ईडी के सभी सवालों का जवाब दिया है।

    खेतान ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया है कि ‘रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। इसी के साथ रॉबर्ट वाड्रा जांच में एजेंसी का पूरी तरह से सहयोग भी कर रहे हैं।’

    गौरतलब है कि रॉबर्ट वाड्रा को ईडी कार्यालय में छोडने के फौरन बाद ही प्रियंका गाँधी ने कॉंग्रेस महासचिव की कुर्सी संभाल ली है। गाँधी को 23 जनवरी को कॉंग्रेस महासचिव बनाए जाने के साथ ही उन्हे पूर्वी उत्तर प्रदेश की ज़िम्मेदारी दी गयी है।

    हालाँकि प्रियंका ने केंद्र पर तंज़ कसते हुए इस पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक भावना से प्रेरित बताया है। उन्होने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा है कि ‘सभी को पता है कि यह क्यों हो रहा है?’

    आपको बताते चलें कि यह पहली बार हो रहा है कि रॉबर्ट वाड्रा की किसी बड़ी एजेंसी के सामने पेशी हुई है। रॉबर्ट वाड्रा को दिल्ली कोर्ट की तरफ से 2 फरवरी को ही यह आदेश मिला था कि वो सरकारी एजेंसी की जाँच प्रक्रिया में सहयोग करें।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *