अभिनेता आयुष्मान खुराना जो इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपनी अगली फिल्म “आर्टिकल 15” की शूटिंग में व्यस्त हैं उन्होंने कहा है कि उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ चर्चा की थी। आयुष्मान ने अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही फिल्म का पहला लुक बुधवार को ट्विटर पर साझा किया था। आयुष्मन और तापसी के बीच यहाँ एक आम कड़ी सिन्हा थे जिन्होंने इससे पहले ‘मुल्क’ जैसी फिल्म का निर्देशन किया है।
तापसी ने आयुष्मान की तस्वीर पर टिपण्णी करते हुए लिखा-“मुझे गर्व महसूस करवाओ आप दोनों।” इस पर अंधाधुन अभिनेता ने लिखा-“मुझे याद है मैंने दिल्ली एयरपोर्ट पर तुम्हारे साथ इस स्क्रिप्ट पर चर्चा की थी।”
#Article15 #firstlook
shoot begins with @anubhavsinha pic.twitter.com/ijaZCypnkW— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 6, 2019
I remember discussing about this script with you at delhi airport. 🤗
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) March 7, 2019
“आर्टिकल 15” जिसका मतलब भारतीय संविधान में उस अनुच्छेद से है जो नागरिकों को धर्म, जाति, लिंग और जन्मस्थान के आधार पर भेदभाव से सुरक्षा प्रदान करता है। फिल्म के शीर्षक से ये तो पता चल गया है कि फिल्म में सामाजिक मुद्दे को उठाया जाएगा और जहाँ तक है कि भारतीय समाज में प्रचलित भेदभाव को फिल्म में मुख्य रूप से दर्शाया जाएगा।
फिल्म में आयुष्मान एक प्रधान नायक का किरदार निभाएंगे। उनके साथ फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम नसीर, आशीष वर्मा, सुशिल पांडेय, सुबराज्योति भारत, रोंजिनि चक्रवर्ती और मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब भी सहायक भूमिका में नज़र आएंगे। बनारस मीडिया वर्क्स के निर्माण में बन रही फिल्म की शूटिंग लखनऊ में 1 मार्च से शुरू हो गयी थी।
https://www.instagram.com/p/BuTF4QTggtf/?utm_source=ig_web_copy_link
इसके अलावा, आयुष्मान ने एकता कपूर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल‘ को भी साइन किया है जिसमे उनके साथ अहम किरदार में नुसरत भरुचा नज़र आएंगी। फिल्म में आयुष्मान कॉल सेंटर पर काम करने वाले की भूमिका निभाएंगे। फिल्म 13 सितम्बर को रिलीज़ होगी।
इसके बाद वह अपनी ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘दम लगा के हईशा’ सह-कलाकार भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म ‘बाला’ में भी एक ऐसे इन्सान के किरदार में दिखाई देंगे जो समय से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है।