Thu. Mar 28th, 2024
    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि वे उन सभी राष्ट्रों पर प्रतिबन्ध लगायेंगे जो अमेरिका के साथ निष्पक्ष व्यापार नहीं करते हैं। हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को टैरिफ किंग यानी अतिरिक्त शुल्क का बादशाह कहा था।

    हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति ने नार्थ अमेरिका फ्री ट्रेड डील को परिवर्तित कर यूएस-मेक्सिको कनाडा एग्रीमेंट कर दिया था। सत्ता पर आसीन होने के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के व्यापार को लेकर नियम सख्त रहे हैं। अमेरिका ने अपने प्रमुख साझेदारों से व्यापार समझौता को अमेरिका के पक्ष में परिवर्तित किया है।

    अमेरिका ने दक्षिण कोरिया के साथ नए व्यापार सौदे के बाबत बातचीत जारी है और अमेरिकी अधिकारीयों को हिदायत दी गई है कि जापान, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ सबके साथ अलग-अलग व्यापार सौदा करे।

    हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन के निर्यात उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था और कहा कि अमेरिका ने बीजिंग को घायल किया है। डोनाल्ड ट्रम्प के ट्वीट के मुताबिक वह अतिरिक्त शुल्क को अन्य देशों से बातचीत के लिए औजार की तरह इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि टैरिफ के कारण अमेरिका के खजाने में अतिरिक्त शुल्क लगाने से लाखों- करोड़ों रूपए आयेंगे।

    https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1054775397798178816

    भारत पर आयत शुल्क के बाबत डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि भारत और अमेरिका के मध्य व्यापार नीति को लेकर बातचीत जारी है। डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा कि अन्य राष्ट्रों में अतिरिक्त शुल्क के डर से अमेरिका को निष्पक्ष सौदेदारी नहीं मिल पायेगी।

    2 अक्टूबर को डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की अमेरिकी उत्पादों पर जरुरत से ज्यादा शुल्क वसूलने पर आलोचना की थी। जिसकी शुरुआत हार्ले डेविडसन बाइक से हुई थी। उन्होंने कहा था कि भारत अमेरिका को खुश रखने के लिए व्यापार समझौता रखने को बाध्य है। उन्होंने भारत को टैरिफ का बादशाह कहकर पुकारा था।

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि टैरिफ के बादशाह भारत ने हमसे कहा कि, हम व्यापार मुद्दे पर वार्ता जल्द करने के इच्छुक है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *