Thu. Nov 7th, 2024
    "अंग्रेजी मीडियम" अभिनेत्री राधिका मदान: जब मैं करीना कपूर खान से मिलूंगी तो मैं बेहोश हो सकती हूँ

    टीवी शो ‘मेरी आशिक़ी तुम से ही’ से दर्शको का दिल जीतने के बाद, राधिका मदान ने काफी लम्बा सफर तय किया है। जबकि कई अभिनेत्रियां बॉलीवुड हीरोइन बनने का सपना ही देखती रह जाती हैं, राधिका को विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ से सुनहरा अवसर मिला था। सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म को दर्शको से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

    फिर अभिनेत्री को अभिमन्यु दसानी के साथ फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में एक्शन करते देखा गया। और अब अभिनेत्री को एक और बड़ी फिल्म मिल गयी है जिसकी शूटिंग इन दिनों उदयपुर में चल रही है। “अंग्रेजी मीडियम” नाम की इस फिल्म में इरफ़ान खान और करीना कपूर खान भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

    angrezi medium

    radhika madan shooting in udaiupr

    और आज जब राधिका 24 साल की हो गयी हैं तो वह फिल्म के सेट पर अपना जन्मदिन मनाने के लिए बेहद खुश हैं। वह उम्मीद करती हैं कि हर साल वह अपना जन्मदिन किसी फिल्म के सेट पर ही मनाये। इरफ़ान खान जैसी कुशल अभिनेता और एक ड्रीम टीम के साथ काम करने के कारण राधिका बहुत उत्साहित हैं।

    angrezi medium 2

    मुंबई मिरर को उन्होंने बताया-“इरफान सर, करीना और होमी … अभी तक विश्वास नहीं हो रहा, लेकिन मैं चाहती हूँ कि यह इस तरह से रहे अन्यथा मैं प्रदर्शन नहीं कर पाऊँगी। हर अभिनेता की सह-कलाकारों की इच्छा सूची में इरफान का नाम होता है और मेरा सपना मेरे करियर में इतनी जल्दी सच हो रहा है। वह अभिनय के भगवान हैं। उन्हें देखकर बहुत कुछ सीखना है। मैं अभी तक करीना कपूर खान से नहीं मिली, लेकिन जब मैं मिलूंगी तो मैं बेहोश हो सकती हूँ।”

    radhika madan

    फ़िलहाल इरफ़ान और उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी राधिका ही फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन खबरों के अनुसार, करीना फिल्म की कास्ट को जून में ज्वाइन करेंगी। फिल्म में वह एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं। इरफ़ान के कैंसर से मुक्त होने के बाद, ये उनकी पहली फिल्म है इसलिए फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जब उन्होंने अपना पहला शॉट दिया था तो वहा मौजूद सभी लोग भावुक हो गए थे।

    उदयपुर के बाद, होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म की कास्ट और क्रू शूटिंग के लिए लन्दन चली जाएगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *