Sat. Nov 23rd, 2024
    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान

    पाकिस्तान अरब सागर में विशान तेल और गैस भंडार की खोज कर रहा है जो उनकी अर्थव्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इमरान खान ने उम्मीद जताई कि इसकी खोज से नकदी संकट से जूझ रहे देश की सारी आर्थिक दिक्कते समाप्त हो जाएगी।

    डॉन के मुताबिक इमरान खान ने कहा कि “मैं दुआ करता हूँ कि पाकिस्तान को उसका प्राकृतिक भंडार एक पर्याप्त मात्रा में मिल जाए। हमारी उम्मीदे और आशायें एक्सानमोबिलेड सहता संघ से जुड़ी हुई है। इसमें पहले ही तीन हफ्तों की देरी हो चुकी है, लेकिन कंपनी की तरफ से आये संकेतों के मुताबिक संभानाएं हैं कि हम जल्द ही जल का बहुत विशाल भंडार की खोज करने में कामयाब हो जायेंगे। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान की सारी समस्याएं हल हो जाएँगी।”

    अखबारों के सम्पादकों और पत्रकारों के समूह से बातचीत करते हुए इमरान खान ने ऑफशोर ड्रिलिंग प्रक्रिया की जानकारी साझा नहीं की है। साथ ही एक्सॉनमोबिल और इंटरनेशनल आयल एक्सप्लोरेशन कंपनी ने कोई आधिकारिक शब्द नहीं कहे हैं जो इस प्रक्रिया में जनवरी से शामिल है।

    इटली की ईएनआई हुए अमेरिका की एक्सॉनमोबिल संयुक्त रूप से पाकिस्तान के अरब सागर में गैस के भण्डार की खोज कर रहे हैं। इस्लामिक चरमपंथियों की हिंसा के कारण एक दशक पूर्व कई पश्चिमी कंपनियां यहां से वापस लौट गयी थी। एक्सॉनमोबिल करीबन एक दशक बाद वापस पाकिस्तान लौटी है क्योंकि सर्वे के मुताबिक पाकिस्तान के जलीय इलाके में विशाल तेल भण्डार होने की संभावनाएं है।

    पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भरोसा है कि विशाल तेल भण्डार की खोज से पाकिस्तान की अधिकतर समस्याओं का समाधान हो जायेगा और मुल्क की प्रगति कही पर नहीं रुकेगी।

    इमरान खान ने कहा कि “आर्थिक स्थिरता को बरकरार रखना सबसे बड़ी चुनौती है। मित्र देशों चीन, यूएई और सऊदी अरब, की सहायता से सरकार ने हालातों में सुधार किया है। अब आईएमएफ भी संतुष्ट है कि हम सही दिशा की तारा बढ़ रहे हैं।”

    पाकिस्तान ने सऊदी अरब और यूएई से एक-एक अरब डॉलर की राशि हासिल की है। पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक आर्थिक संकट से उभरने के लिए इस्लामाबाद को आठ अरब डॉलर की रकम की जरुरत है।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *