Sat. Dec 28th, 2024
    Nushrat Bharucha biography in hindi

    नुसरत भरुचा भारतीय फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने एक मॉडल के रूप में अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्हें ‘कल किसने देखा’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी बड़ी बड़ी फिल्म में देखा गया है।

    नुसरत ने अपने अभिनय की वजह से बहुत से अवार्ड्स को अपने नाम किया है। उन्होंने बहुत कम समय में ही लोगो का बहुत प्यार पाया है। उन्होंने अपना डेब्यू तेलुगु और तमिल फिल्मो में भी कर लिया है। उन्हें साल 2019 में गुरु रंधावा के गाने ‘इश्क़ तेरा’ में भी देखा गया था।

    नुसरत भरूचा का प्रारंभिक जीवन

    नुसरत भरुचा का जन्म 17 मई 1985 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने दवूदी बोहरा कम्युनिटी में जन्म लिया था। नुसरत के पिता का नाम ‘तनवीर भरुचा’ है और पेशे से वह एक बिजनसमैन हैं। नुसरत की माँ का नाम ‘तस्नीम भरुचा’ है और वो घर परिवार को सम्हालने का काम करती हैं। नुसरत के एक भाई हैं जिनका नाम ‘ज़ैनुल भरुचा हैं। नुसरत ने अपने स्कूल की पढाई ‘लिलवतीबाई पोडर हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी।

    इसके बाद उन्होंने ‘जय हिन्द कॉलेज’, मुंबई से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी। एक मॉडल के रूप में खुदको सफल बनाने के बाद नुसरत ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वैसे नुसरत को बचपन से ही अभिनय करने का शौक रहा है। उन्होंने कई बार थिएटर और स्कूल प्लेस में भाग भी लिया था।

    नुसरत ने सबसे पहले सिर्फ 4 साल उम्र में ही अपने स्कूल प्ले में अभिनय किया था, जिसमे उन्होंने ‘मिस हवाहवाई’ का किरदार अभिनय किया था।

    नुसरत भरूचा का व्यवसायिक जीवन

    नुसरत को सबसे पहले ज़ी टीवी के सीरियल ‘किट्टी पार्टी’ में देखा गया था। इस सीरियल में उन्होंने ‘चीकू’ नाम का किरदार अभिनय किया था। नुसरत ने बॉलीवुड फिल्मो में अपना डेब्यू साल 2006 से किया था। उनकी पहली फिल्म का नाम ‘जय संतोषी माँ’ था, जिसमें उन्होंने ‘महिमा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। नुसरत को लगभग 3 सालो तक किसी भी फिल्म या सीरियल में नहीं देखा गया था।

    साल 2006 के बाद सीधा उन्हें साल 2009 में हिंदी फिल्म ‘कल किसने देखा’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘विवेक शर्मा’ थे और फिल्म में नुसरत ने ‘रिया’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म को दर्शको ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था। हालांकि नुसरत के अभिनय की तारीफ ज़रूर की गई थी।

    अगले साल यानी, साल 2010 में, नुसरत ने अपना डेब्यू तेलुगु फिल्मो में भी किया था। उन्होंने तेलुगु की फिल्म ‘ताज महल’ में अभिनय किया था, जिसमे उन्होंने ‘श्रुति’ नाम के किरदार को दर्शाया था।

    साल 2010 में ही नुसरत को हिंदी फिल्म ‘लव, सेक्स और धोखा’ में देखा गया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘दिबाकर बनर्जी’ थे। फिल्म में नुसरत के किरदार का नाम ‘श्रुति ढैया’ था। उनके अलावा इस फिल्म में अंशुमन झा, राजकुमार राव, संदीप बोस, नेहा चौहान, आर्य बनर्जी, अमित सियाल, अतुल मांगिए, आशीष शर्मा और आदिती पोहनकर को अभिनय करते हुए देखा गया था। नुसरत की यह फिल्म दर्शको के दिलो में अपनी जगह बनाने में सफल रही थी। इसी के साथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी एक अच्छी कमाई के साथ अपना नाम सफल फिल्मो की लिस्ट में शामिल में किया था।

    साल 2011 में नुसरत भरुचा ने फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘नेहा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक का नाम ‘लव रंजन’ था और फिल्म में मुख्य किरदारों को नुसरत भरुचा, कार्तिक आर्यन, रायो, दिव्येंदु शर्मा, सोनाली सहगल और इशिता राज शर्मा ने निभाया था।

    फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और साथ ही क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को और नुसरत के अभिनय को, दोनों को ही बहुत तारीफ मिली थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में भी कुल 500 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में जारी किया था। लगातार 2 फिल्मो के हिट लिस्ट में शामिल करने के बाद नुसरत ने अपनी लोकप्रियता को और बढ़ावा दिया था।

    साल 2013 में नुसरत और कार्तिक की जोड़ी एक बार फिर एक साथ देखने को मिली थी। उन दोनों ने फिल्म ‘आकाश वानी’ में एक साथ अभिनय किया था। फिल्म में नुसरत के किरदार का नाम ‘वानी’ था। इस फिल्म के निर्देशक ‘लव रंजन’ ही थे और साथ ही फिल्म में मुख्य किरदारों को नुसरत और कार्तिक के अलावा सनी सिंह ने भी निभाया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी और नाहीं फिल्म को दर्शको या क्रिटिक्स द्वारा पसंद किया गया था। फिल्म को सीधा फ्लॉप लिस्ट में ही दर्ज किया गया था।

    साल 2014 में नुसरत को एक बार फिर फिल्म ‘डर @ द मॉल’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘अहाना’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘पवन कृपालिनी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को नुसरत और जिम्मी शेरगिल ने निभाया था। इसके बाद नुसरत को साल 2015 में ज़ीशान क्वाड्री द्वारा निर्देशिक क्राइम कॉमेडी फिल्म ‘मेरठीया गैंग्स्टर’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘मानसी’ नाम की लड़की का किरदार अभिनय किया था। फिल्म को कुछ खास पसंद नहीं किया गया था।

    साल 2015 में ही एक बार फिर नुसरत को अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था। यह फिल्म ‘लव रंजन’ द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ का दूसरा भाग ‘प्यार का पंचनामा 2’ थी, जिसमे नुसरत के किरदार का नाम ‘रिचुका’ उर्फ़ ‘चीकू’ था। फिल्म में वही पुराने अभिनेता और अभिनेत्री थे। नुसरत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 880 मिलियन की कमाई के साथ अपना नाम सुपरहिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। फिल्म को और साथ ही नुसरत के अभिनय, दोनों को ही दर्शको और क्रिटिक्स ने सराहना की था।

    साल 2016 में नुसरत भरुचा ने अपना डेब्यू तमिल फिल्मो में भी किया था। उनकी पहली तमिल फिल्म का नाम ‘वॉलीबा राजा’ था। नुसरत की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस में कुछ खास सफलता नहीं पा सकी थी। साल 2018 में नुसरत ने एक बार फिर हिंदी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘स्वीटी शर्मा’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    फिल्म में मुख्य किरदारों के रूप में एक बार फिर नुसरत बरूचा, कार्तिक आर्यन और सनी सिंह को देखा गया था। नुसरत की यह पहली फिल्म थी जिसने अपना नाम 100 करोड़ की लिस्ट में शामिल किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुल 152.75 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2019 में भी नुसरत ने अपने अभिनय से लोगो का बहुत प्यार पाया था। उस साल उन्हें हिंदी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में देखा गया था। इस फिल्म में नुसरत ने ‘माहि राजपूत’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘राज शाण्डिल्यं’ थे। फिल्म में नुसरत के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना को देखा गया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था और साथ ही क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्मो को बहुत तारीफें मिली थी। नुसरत की यह दूसरी फिल्म थी जिसने 100 करोड़ की लिस्ट में अपना नाम एक बार फिर शामिल किया था।

    फिल्म ने कुल 192 करोड़ की कमाई के साथ अपना नाम ब्लॉकबस्टर फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था। नुसरत ने इसी साल पंजाबी गायक ‘गुरु रंधावा’ के गाने ‘इश्क़ तेरा’ से अपना म्यूजिक वीडियो में भी डेब्यू कर लिया है। नुसरत के आगे आने वाले फिल्मो की बात करे तो उन्हें हिंदी फिल्म ‘तुर्रम खान’ में ‘लवीना क़ुरेशी’ और फिल्म ‘हुड़दंग’ में ‘मनोरमा जाधव’ नाम के किरदारों को दर्शाते हुए देखा जायगा। साल 2020 में ही नुसरत को पंजाबी-हिंदी गायक ‘यो यो हनी सिंह’ के गाने ‘पीयू डटके’ में भी देखे जाने की संभावना है।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2015, फिल्म ‘प्यार का पंचनामा 2’ के लिए ‘बिग स्टार मोस्ट एंटरटेनिंग एक्टर इन ए कॉमेडी रोल – फीमेल’ और ‘मोस्ट एंटरटेनिंग एन्सेम्बल कास्ट’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, फिल्म ‘प्यार  का पंचनामा 2’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमिक रोल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, ‘जोस्पा असिआसपा अवार्ड्स’ द्वारा उन्हें ‘राइजिंग स्टार ऑफ़ इंडियन अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।
    • 2018, फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘बेस्ट एक्ट्रेस इन ए नेगेटिव रोल’ और ‘पावर ब्रांड राइजिंग स्टार अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।

    नुसरत भरूचा का निजी जीवन

    नुसरत भरुचा के लव लाइफ की बात करे तो खबरों के मुताबिक कुछ समय पहले तक नुसरत और अभिनेता कार्तिक आर्यन एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उन दोनों ने अभी तक चार फिल्मो में एक साथ अभिनय किया है। हांलाकि नुसरत और कार्तिक ने हमेशा इस बात से इंकार करते हुए कहा था, की वो दोनों बस बहुत अच्छे दोस्त है।

    नुसरत के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में चिकन, बिरयानी और मटन पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान और रनबीर कपूर हैं। अभिनेत्रियों में नुसरत को काजोल और विद्या बालन पसंद है। नुसरत की पसंदीदा फिल्म ‘जाने भी दो यार’ है। उनके पसंदीदा निर्देशक इम्तिआज़ अली और विशाल भरद्वाज हैं।

    नुसरत के पसंदीदा रंगो की बात करे तो उन्हें घुसर, ऑलिव हरा और भूरा रंग पसंद है। नुसरत को जानवरो से भी बहुत लगाव है। उन्हें जानवरो में सबसे अभिक कुत्ते पसंद हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *