वर्ष 2019 शुरू होने से विभिन्न टेलिकॉम प्रदाता लगातार नए आकर्षक प्लान लांच कर रहे हैं। कंपनियां अपने प्रस्तिस्पर्धियों से सस्ते एवं बेहतर प्लान लाकर ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है। बीएसएनएल तो लगातार नए प्लान ला रहा है या पुराने में संशोधन कर रहा है। इसी के चलते बीएसएनएल ने हाल ही में एक अर्धवार्षिक प्लान लांच किया है।
बीएसएनएल के 999 रूपए वाले प्लान के है समान :
यह प्लान बीएसएनएल द्वारा पहले लांच किये गए 999 रूपए मूल्य वाले प्लान के समान है। इसकी कुल वैद्यता अवधि में ग्राहकों को कुल 270 GB डाटा उपभोग के लिए मिलेगा। 999 रूपए के प्लान की अवही 181 सिन की थी उसी के समान इसकी भी अवधि 180 दिन है। लेकिन इस प्लान की एक सीमा यह है की यह प्लान केवल आंध्र प्रदेश एवं तेलंगन सर्किल में लांच किया गया है।
नए प्लान की पूरी जानकारी :
यह अर्धवार्षिक प्लान आधिकारिक रूप से 18 जनवरी 2019 को लांच किया गया था। इस प्लान के अंतर्गत आप किसी भी ऑपरेटर को अनलिमिटेड फ्री कालिंग कर सकते हैं। लेकिन यदि आप दिल्ली मुंबई सर्किल में हैं तो आपको यह लाभ नहीं मिलते हैं।
इस प्लान की वैद्यता 180 दिन की है एवं इसमें ग्राहकों को हर दिन 1.5 GB डाटा उपभोग के लिए मिलता है। यदि हम इसको जोड़ें तो पूरी अवधि में ग्राहकों को कुल उपभोग के लिए 270 GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही ग्राहकों को हर दिन फ्री 50 एसएमएस करने की सुविधा भी अतिरिक्त मिलती है।
दिल्ली मुंबई सर्किल में बीएसएनएल सेवा क्यों नहीं देता ?
बीएसएनएल लगातार नए प्लान लांच कर रहा है जिनमे सभी ग्राहकों को असीमित कालिंग की सेवा मिलती है। इसके साथ ही फ्री एसएमएस सेवा भी मिलती है लेकिन अक्सर देखा जाता है की दिल्ली एवं मुंबई सर्किल के ग्राहकों को यह सुविधा नहीं दी जाती है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इन दो सर्किल में राज्य द्वारा संचालित टेल्को एमटीएनएल उपभोक्ताओं को सेवाएं दे रहा है।