Thu. Dec 19th, 2024
    तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार

    जब से नीतीश कुमार ने बिहार में महागठबंधन से अलग होकर भाजपा का हाथ थामा है, महागठबन्धन में उनके सहयोगी रहे आरजेडी और कांग्रेस लगातार उनपर हमले बोलते रहे हैं। कभी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी नीतीश कुमार को विश्वासघाती बताते हैं तो कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उन्हें भस्मासुर की संज्ञा देते हैं। इसी क्रम में आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुपुत्र तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि कभी “संघमुक्त” भारत की बात कहने वाले सुशासन बाबू आज कुर्सी की चाह में नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर “संघयुक्त” भारत बनाने की राह पर चल रहे हैं। तेजस्वी का इशारा आगामी रविवार को आरा जिले में होने वाले महायज्ञ की ओर था जिसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ नीतीश कुमार भी भाग ले रहे हैं।

    बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि, “संघमुक्त भारत की बात करने वाले नीतीश जी कुर्सी के लोभ-मोह और मोदी जी के डर से अब मोहन भागवत जी से मिलकर संघयुक्त भारत की पहल करेंगे।” बता दें कि आगामी रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरा जिले के चंदवा गाँव में रामानुज स्वामीजी महाराज की 1000वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह के समापन पर होने वाले महायज्ञ में भाग लेंगे।

    बता दें कि 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की जेडीयू, लालू प्रसाद यादव की आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर महागठबंधन की नींव रखी थी जो मोदी लहर को रोकने में सफल रही थी। सम्मिलित रूप से महागठबंधन ने बिहार विधानसभा की 243 में से 178 सीटों पर कब्ज़ा जमाया था और नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई थी। पर यह सरकार और महागठबंधन सिर्फ 20 महीने ही चल सका। इसी वर्ष जुलाई में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफ़ा दे दिया था और भाजपा के समर्थन से अगले ही दिन दोबारा मुख्यमंत्री पद की संभाल लिया था। बीते अगस्त महीने की 19 तारीख को पटना में पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में जेडीयू ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी थी।

    By हिमांशु पांडेय

    हिमांशु पाण्डेय दा इंडियन वायर के हिंदी संस्करण पर राजनीति संपादक की भूमिका में कार्यरत है। भारत की राजनीति के केंद्र बिंदु माने जाने वाले उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले हिमांशु भारत की राजनीतिक उठापटक से पूर्णतया वाकिफ है।मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक करने के बाद, राजनीति और लेखन में उनके रुझान ने उन्हें पत्रकारिता की तरफ आकर्षित किया। हिमांशु दा इंडियन वायर के माध्यम से ताजातरीन राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचारों को आम जन तक पहुंचाते हैं।