करीब 2 साल पहले भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में अपनी दस्तक के साथ ही तहकला मचा देने वाले जिओ ने टेलीकॉम बाज़ार के पूरे मॉडल को बदल कर रख दिया था। अब जिओ उसी तर्ज़ पर ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में दस्तक देने जा रहा है।
इसके तहत जियो फिर से अपने आक्रामक ‘प्लान्स’ वाली रणनीति के तहत काम करेगा। माना जा रहा है कि जियो ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी सस्ता से सस्ता प्लान पेश करने की कोशिश करेगा। जियो ने अपनी इस सुविधा का नाम ‘जियो फ़ाइबर’ रखा है।
रिलायंस जियो के एक बड़े अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “हमारे हिसाब से टैरिफ ग्राहकों की समझ के अनुसार ही होने चाहिए, ग्राहक अपनी कीमत को हर हाल में वसूल करना चाहता है और हम अपने ग्राहकों को ऐसी ही सेवा देते हैं।”
इसी के तहत रिलायंस हैथवे केबल, डाटाकॉम लिमिटेड और डेन नेटवर्क का जल्द ही अधिग्रहण करता हुआ दिख सकता है। मालूम हो कि रिलायंस ने इस वर्ष की अपनी दूसरी तिमाही में भी मुनाफा कमाया है।
रिलायंस के अनुसार इसके तहत कंपनी 1 जीबीपीएस तक स्पीड वाला नेटवर्क देगी, जिसके तहत ग्राहकों को औसतन कम से कम 100 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी ।
डेन और हैथवे के के अधिग्रहण के बाद जियो के पास 750 से भी अधिक शहरों में 2 करोड़ 40 लाख से भी ज्यादा घरों तक पहुँच हो जाएगी।