पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शपथ ली है कि वह पाकिस्तान को यूरोप से अधिक स्वच्छ बनाएंगे।
हाल ही में पीएम इमरान खान ने देश मे स्वच्छता अभियान शुरू किया था। इमरान खान ने इस मुहिम ग्रीन एंड क्लीन पाकिस्तान में कॉलेज छात्राओं को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित करने की योजना बनाई है।
छात्रों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि छात्रों और युवाओं को इस अभियान में भाग लेना चाहिए ये हमारे देश की बेहतरी के लिए है।
इमरान खान ने कहा अगले पांच सालों में पाकिस्तान को यूरोप से भी अधिक स्वच्छ बना देंगे। इस योजना पर अमल के लिए पाकिस्तानियों को अपनी विचारधारा को भी बदलना होगा।
इमरान खान ने कहा वृक्षारोपण पर्यावरण का संरक्षण करेगा और जलवायु परिवर्तन को भी रोकेगा।
इमरान खान ने बताया कि पाकिस्तान जलवायु परिवर्तन के लिहाज से सातवें नंबर पर है और लाहौर देश का सबसे प्रदूषित शहर है। उंन्होने बताया कि उनकी सरकार खैबर पख्तूनवा में लाखों की संख्या में वृक्षरोपण करेगी।
पाकिस्तानी पीएम ने कहा कि उन्होंने देश मे 10 बिलियन वृक्षारोपण करने की योजना बनाई है। जिसका आंकड़ा जलवायु परिवर्तन के हिसाब से बदल सकता है।
इमरान खान ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता प्रणाली को दुरुस्त किया जाएगा। इस अभियान को मात्र शहरों तक नहीं बल्कि गांव देहत तक पहुँचाया जाएगा।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान के छात्रों और युवाओं की बदौलत ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है।
सनद हो हाल ही में इमरान खान ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी।