बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद फ्लॉप का सिलसिला कुछ यूँ चला की थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसी के चलते अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ से दर्शकों और बॉक्स ऑफिस को भारी उम्मीदे थी। और अक्षय कुमार ने शाहरुख़ खान की भाँति किसी को निराश नहीं किया। अक्षय काफी हद तक जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे। फिल्म को लोगों से सकारात्मक अनुक्रिया मिल रही है। ‘टॉयलेट’ के पहले दिन के पहले शो से 15 करोड़ की कमाई की उम्मीद थी, और अक्षय की इस फिल्म ने लगभग इतना कलेक्शन कर भी लिया है।
यह फिल्म 3000 से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज़ की गयी है। फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 40 फीसदी दर्शको को खींचने में कामयाब रही।
खबरों के हिसाब से, अक्षय ने अपनी इस फिल्म के लिए कोई मोटी राशि भी नहीं चार्ज की है। अक्षय अपनी फिल्म के मुनाफे में से ही फिल्म निर्माताओं से अपना हिस्सा लेंगे। अक्षय की फिल्म यदि इस लम्बे सप्ताहांत में अच्छा प्रर्दशन करती है , तो 18 करोड़ के बजट की यह फिल्म, 110 से 115 करोड़ का व्यापार करने में सफल होगी।
फिल्म में अक्षय कुमार एक मांगलिक युवा के किरदार में नज़र आएंगे, जिनका विवाह एक भैंस से करवा दिया जाता है। ऐसा उनके कुंडली के दोष को मिटाने के लिए करा जाता है। पर, फिल्म की कहानी एक बेहतरीन मोड़ तब ले लेती है जब अक्षय उर्फ़ केशव अपनी कॉलेज की टोपर, भूमि पेडनेकर उर्फ़ जया को अपना दिल दे बैठते है। फिर, दोनों, केशव और जया की शादी भी हो जाती है। पर, केशव के घर में शौचालय न होने के कारण, पति-पत्नी में मन मुटाव आ जाते है। केशव के पिता भी धार्मिक धारणाओं के चलते घर में शौचालय बनवाने से मुकर जाते है और जया घर छोड़कर चल जाती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या केशव जया को घर वापस लाने में सफल होते है? इसके लिए दर्शकों को सिनेमाघरों में कदम रखना पड़ेगा। आगे जो होता है वो बहुत ही मनोरंजक है, और हम आपका मज़ा बिलकुल भी किरकिरा नहीं करेंगे। फिल्म की बाकि कहानी, आप खुद सिनेमाघरों में जाकर देखिये और फिल्म को केवल देखे नहीं समझने का प्रयास करे।
फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर का अभिनय भी बेहतरीन है । इनके साथ में, दिव्येंदु शर्मा भी अहम भूमिका में दर्शकों को लुभाते हुए नज़र आएंगे।