Mon. Dec 23rd, 2024
    leena jumani biography in hindi

    लीना जुमानी हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक अच्छी अभिनेत्री होने के साथ साथ लीना एक बेहतरीन मॉडल भी हैं। लीना ने टीवी सीरियल में अपने अभिनय की शुरुआत 2009 से की थी। उनके द्वारा अभिनय किया गया सबसे लोकप्रिय किरदार ‘खेमी’ का माना जाता है।

    इसके अलावा लीना के ‘पाखी’ के किरदार को और ‘तनुश्री’ उर्फ़ ‘तनु’ के किरदार को भी लोगो ने बहुत पसंद किया है। फिल्मो का सफर लीना जुमानी ने 2013 से शुरू किया था। इन्होने हिंदी टीवी सीरियल में पॉजिटिव और नेगेटिव, दोनों तरह के किरदारों को दर्शाया है।

    जनता ने उनके दोनों तरह के किरदारों को बहुत पसंद किया है। लीना ने 2018 में एक वेब सीरीज में भी काम किया है। उस सीरीज का नाम ‘माया 2’ था जिसमे लीना ने मुख्य किरदार को दर्शाया था और लोगो ने उन्हें भरपूर प्यार भी दिया था।

    लीना जुमानी का प्रारंभिक जीवन

    लीना जुमानी का जन्म 16 जुलाई 1990 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था। लीना जुमानी इस्लाम धर्म को मानती हैं। लीना ने परिवार की जानकारी फ़िलहाल उन्होंने किसी से शेयर नहीं की हैं।

    उनके बचपन के सफर की जानकारी भी फिलहाल उन्होंने किसी को नहीं बताई है। लीना ने अपनी 18 साल की उम्र से ही अभिनय करना शुरू कर दिया था।

    लीना जुमानी का व्यवसायिक जीवन

    लीना जुमानी ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। मॉडलिंग के सफर में कामयाबी पाने के बाद लीना ने 18 साल की उम्र से अभिनय करना शुरू किया था। लीना जुमानी का पहला टीवी सीरियल ‘कोई आने को है’ था। यह सीरियल कलर्स टीवी पर दर्शाया जाता था। यह सीरियल मार्च 2009 से अक्टूबर 2009 तक दर्शाया गया था।

    इस सीरियल के बाद लीना को एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल ‘बंदिनी’ में देखा गया था। इस सीरियल में लीना ने ‘खेमी अर्जन महियावंशी’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल को जनवरी 2009 से जनवरी 2011 तक टीवी पर दर्शाया गया था। लीना ने इस सीरियल को 2010 में ही अलविदा कह दिया था।

    2010 में ही लीना ने स्टार प्लस के सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में लीना के किरदार का नाम ‘राधा’ था। इस सीरियल में लीना ने मुख्य किरदार को दर्शाया था।

    2010 में लीना ने अपने सबसे प्रसिद्ध किरदार को दर्शाया था। इस किरदार का नाम ‘पाखी’ था और सीरियल का नाम ‘गंगा की धीज’ था। यह सीरियल नवंबर 2010 से जून 2011 तक सहारा वन पर दर्शाया जाता था। इस सीरियल में लीना जुमानी के साथ कबीर बेदी, अश्विनी काल्सेकर, मोहित रैना, कृतिका सेन, सौरभ पांडेय, प्रतिमा कांजी और नंदिनी सिंह मुख्य किरदारों को दर्शा रहे थे।

    इस सीरियल के कुल 135 एपिसोड को टीवी पर दर्शाया गया था। 2011 में इस सीरियल के बंद होने के बाद लीना ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक नई छोटी सी ज़िंदगी’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में लीना के किरदार का नाम ‘इरा’ था। यह किरदार पहले अभिनेत्री श्रुति बिष्ट दर्शा रही थी, बाद में उनके सीरियल को छोडने के बाद, लीना जुमानी को यह किरदार अभिनय करने के लिए दिया था।

    इस सीरियल को लोगो ने बहुत पसंद किया था और इसलिए ही इस सीरियल को चैनल ‘ज़ी अलवान’ में ‘अरेबिक’ भाषा में भी दर्शाया गया था। इसके अलावा लीना ने 2012 में सोनी टीवी के सीरियल ‘अदालत’ में अभिनय किया था। उसी साल लीना ने लाइफ ओके के सीरियल ‘हम ने ली है शपत’ में भी अभिनय किया था।

    2012 में लीना ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘पुनर विवाह’ में भी अभिनय किया था। इस सीरियल में लीना के किरदार का नाम ‘परिधि’ था। इस सीरियल में मुख्य किरदार को क्रतिका सेंगर और गुरमीत चौधरी ने निभाया था। इस सीरियल में लीना ने लगभग एक साल तक काम किया था।

    2012 में ही लीना ने सीरियल ‘कायरा’ में भी काम किया था। 2013 में सीरियल ‘पिया का घर पराया लागे’ में लीना ने ‘पिया’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के मुख्य किरदारों को लीना जुमानी, राज सिंह और संजीदा शेख ने निभाया था। इस सीरियल को सहारा वन पर दर्शाया जाता था। 2013 में ही लीना ने लाइफ ओके के सीरियल ‘गुस्ताख़ दिल’ में अभिनय किया था।

    2014 में लीना को उनका दूसरा सबसे प्रसिद्ध किरदार अभिनय करने का मौका मिला था। इस सीरियल का नाम ‘कुमकुम भाग्य’ था। यह सीरियल ज़ी टीवी पर दर्शाया जाता है। लीना के किरदार का नाम इस सीरियल में ‘तनुश्री मेहता’ उर्फ़ ‘तनु’ है। इस सीरियल को 2014 में शुरू किया गया था और अभी भी यह सीरियल ज़ी टीवी पर दर्शाया जा रहा है। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के अभी तक कुल 1,480 एपिसोड टीवी पर दर्शाए जा चुके हैं।

    इस सीरियल में लीना ने नेगेटिव किरदार को दर्शाया है और लोगो को उनके इस किरदार को भी बहुत पसंद किया है। 2018 में लीना ने ‘कुमकुम भाग्य’ के सीक्वल ‘कुंडली भाग्य’ में भी ‘तनुश्री’ के किरदार को दोहराया था।

    फिल्मो के सफर की बात करे तो लीना जुमानी ने 2013 में हिंदी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ से फिल्मो में डेब्यू किया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘पदमा’ था। इस फिल्म के बाद 2014 में लीना ने गुजराती फिल्मो में भी अपना डेब्यू कर लिया था। गुजराती फिल्म ‘साथियों चाल्यो खोडलधाम’ में लीना ने ‘आरुषि पटेल’ का किरदार दर्शाया था। इन्होने 2018 में एक वेब सीरीज में भी अभिनय किया था। इस सीरीज का नाम ‘माया 2’ था। इस वेब सीरीज में लीना जुमानी के साथ प्रियल गोल में मुख्य भूमिका निभाई है।

    लीना जुमानी के द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2009, कलर्स टीवी के सीरियल ‘कोई आने को है’ से टीवी सीरियल में डेब्यू किया था।
    • 2009 – 2010, एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल ‘बंदिनी’ में ‘खेमी अर्जन महियावंशी’ का किरदार।
    • 2009, सोनी टीवी के सीरियल ‘बेताब दिल की तमन्ना है’ में छोटा से किरदार का अभिनय किया था।
    • 2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘शुभ विवाह’ में अभिनय किया था।
    • 2010, स्टार प्लस के सीरियल ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ में ‘राधा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘आहट’ में अभिनय किया था।
    • 2010, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरे लिए’ में छोटा सा किरदार दर्शाया था।
    • 2010 – 2011, सहारा वन के सीरियल ‘गंगा की धीज’ में ‘पाखी’ का किरदार दर्शाया था।
    • 2011, ज़ी टीवी के सीरियल ‘एक नई छोटी सी जिंदगी’ में ‘इरा’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012, सोनी टीवी के सीरियल ‘आदालत’ में अभिनय किया था।
    • 2012, लाइफ ओके के सीरियल ‘हम ने ली है- शपत’ में अभिनय किया था।
    • 2012 – 2013, ज़ी टीवी के सीरियल ‘पुनर विवाह’ में ‘परिधि’ का किरदार दर्शाया था।
    • 2013, आर्य डिजिटल का पाकिस्तानी शो ‘मैडिट्यूड्स – आर्य डिजिटल’ में भाग लिया था।
    • 2013, सहारा वन के सीरियल ‘पिया का घर प्यारा लागे’ में ‘पिया नानावती’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2013, लाइफ ओके के सीरियल ‘गुस्ताख दिल’ में अभिनय किया था।
    • 2014 – अभी तक, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ में ‘तनुश्री मेहता’ उर्फ़ ‘तनु’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2017 – 2018, ज़ी टीवी के सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में ‘तनुश्री मेहता’ का किरदार अभिनय किया था।

    लीना जुमानी का निजी जीवन

    लीना जुमानी के लव लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने दिसंबर 2013 में यूएस में बेस बिज़नसमैन ‘राहुल सचदेवा’ से सगाई कर ली है। अभी तक उन दोनों के शादी की खबरे सामने नहीं आई हैं। लीना के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और आमिर खान हैं।

    अभिनेत्रियों में लीना को सुष्मिता सेन बहुत पसंद हैं। लीना जुमानी का पसंदीदा रंग ‘सफ़ेद’ है। इन्हे अभिनय करने के अलावा डांस करना और घूमना बहुत पसंद है। घूमने की जगहों में इन्हे अमेरिका बहुत पसंद है। लीना अपने एक एपिसोड में अभिनय करने का 40,000 से 45,000 चार्ज करती हैं। इनके सुन्दर चेहरे और उससे भी सुन्दर इनके अभिनय की वजह से लोग इन्हे बहुत पसंद करते हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *